
भोपाल। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, भोपाल इकाई के तत्वावधान में शनिवार, 12 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे भोपाल के शिवाजी नगर स्थित दुष्यंत संग्रहालय में पुस्तक लोकार्पण एवं कृति चर्चा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में कवयित्री प्रतिभा श्रीवास्तव की स्त्रियों के अनसुने प्रश्नों की सशक्त काव्यात्मक अभिव्यक्ति, उनके काव्य संग्रह "एक थी अहिल्या" का लोकार्पण होगा।
परिषद द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद भोपाल इकाई की अध्यक्ष एवं उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी करेंगी। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद की राष्ट्रीय मंत्री और निराला सृजन पीठ की निदेशक डॉ. साधना बलवटे होंगी, जबकि सारस्वत अतिथि के रूप में लेखिका संघ की अध्यक्ष डॉ. कुमकुम गुप्ता उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन परिषद की महामंत्री सुनीता यादव द्वारा किया जाएगा।
You may also like
दिल्ली में पुराने वाहनों पर रोक को लेकर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, आम लोगों को राहत देने की मांग
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का संकेत है? एक्सपर्ट से जानें '
Sivakarthikeyan की नई फिल्म Madhrasi की रिलीज़ डेट आई सामने
भारत और श्रीलंका के बीच 3 ODI और 3 T20I मैचों की श्रृंखला, कप्तान सूर्या और गिल
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल '