जयपुर । ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी को भारत सरकार द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया जा रहा है।
ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी मूल रूप से राजस्थान के बारां जिले के कुंजेड़ गाँव के निवासी हैं तथा वर्तमान में उनकी माताजी अनिला पाटनी जयपुर के त्रिवेणी नगर 10-B स्कीम में निवास करती हैं।
अनिमेष के भाई आशीष तोतुका ने बताया कि यह सम्मान राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। यह पूरे जैन समाज एवं जयपुर शहर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे समाज का यह सपूत राष्ट्र सेवा में अद्वितीय योगदान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो रहा है।
You may also like
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखनाˈ भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
आज से शुरू होगी राहुल की मतदाता अधिकार यात्रा
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थीˈ बहक मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी, अभी जारी रहेगा सिलसिला
भारत के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादाˈ गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप