हरिद्वार। बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी दी। जिससे व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड खुर्द उर्फ नागल निवासी इकराम उम्र 40 वर्ष देर रात मेहवड पुल से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह मेहवड के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया।
सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
अनूपपुर: व्यक्ति की सोच ही उसकी सबसे बड़ी ताकत,प्रशासन व बैंक मिलकर दिव्यांगों को दिलाएं स्वरोजगार के अवसर- संभागायुक्त
उत्तर प्रदेश में बुजुर्ग की हत्या: पौत्री ने प्रेमी के साथ मिलकर किया अपराध
ग्रेटर नोएडा में मां-बेटे की आत्महत्या: सुसाइड नोट से खुलासा
बिजनौर में पति ने पत्नी को उस्तरे से गंजा किया, मामला बना चर्चा का विषय
युवक ने पहचान संकट में खुद को किया गंभीर रूप से घायल