पटना। बिहार के नवादा जिले में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है। यह घटना कौआकोल थाना क्षेत्र की है। टीकोडीह गांव के लोगों ने धनबाद के चार व्यक्तियों को बंधक बना रखा था।जब कौआकोल थाने की पुलिस टीम बंधकों को छुड़ाने गांव पहुंची, तब ग्रामीणों ने उग्र होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टीकोडीह गांव के लोगों ने धनबाद के चार लोगों को किसी विवाद के चलते बंधक बना लिया था। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वह तत्काल मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को देखते ही पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को बिना बंधकों को छुड़ाए पीछे हटना पड़ा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अब अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और ग्रामीणों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि धनबाद के चार लोग किस उद्देश्य से गांव पहुंचे थे और किस कारण से ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ। पुलिस इस पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि यह कोई लेन-देन या जमीन विवाद से जुड़ा मामला हो सकता है।
You may also like
विश्व: खालिस्तानी हैप्पी पासिया अमेरिका में भी कर रहा था हमले: काश पटेल
मप्रः बड़वानी में आज लगेगा निशुल्क नेत्र शिविर
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर ट्रंप का बयान, अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा
भारत: शराब पीने में 7 राज्यों की महिलाएं सबसे आगे
जब भी देश पर कायराने हमले हुए, तब भारत ने करारा जवाब दिया : विष्णु देव साय