भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल आज (शनिवार को) जबलपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दाैरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और संगठन की रणनीति को मजबूत करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का जबलपुर प्रथम नगर आगमन दोपहर दो बजे अन्धमुक बायपास से होगा। प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल के आगमन पर भव्य स्वागत हेतु भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने बताया प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की आगवानी अन्धमुक बायपास पर की जाएगी, इसके उपरान्त धनवंतरि नगर चौराहे से होकर प्रदेश अध्यक्ष का काफिला पिसनहारी की मढिया पहुंचेगा जहां से प्रदेश अध्यक्ष सभी जनप्रतिनिधियों के साथ रथ में सवार होकर भव्य स्वागत यात्रा के साथ त्रिपुरी चौक, सुपाताल, शारदा चौक, एलआईसी, मदनमहल चौक, नागपाल गार्डन, आध शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक से शास्त्री ब्रिज, तीन पत्ती चौक होते हुए मानस भवन पहुंचेंगे । यहां प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सायं चार बजे मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रात 8.30 बजे पूर्व सांसद जयश्री बेनर्जी, रात्रि 9 बजे पूर्व सांसद रविनंदन सिंह एवं रात्रि 9.30 बजे प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह के निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट करेंगे।
सोनकर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के बाद जबलपुर में प्रथम आगमन होगा, प्रदेश अध्यक्ष के भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा किया जाएगा, यात्रा मार्ग में कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत मंच लगाकर, पुष्प वर्षा कर की जाएगी।
You may also like
बेहतर मौकों की तलाश में अनुज रावत, उत्तराखंड के कस्बे से निकलकर बनाई पहचान
सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन्स का जलवा, 48 घंटे में मिले 2 लाख से ज्यादा प्री-ऑर्डर
बिहार में बिजली आएगी तब फ्री होगी न, नीतीश कुमार के 125 यूनिट फ्री बिजली पर एके शर्मा ने ले लिए मजे
मीडिया के सामने बैठी थी महिला खिलाड़ी, तभी बजी फोन की घंटी, फिर आनन-फानन ये क्या बोल दिया
केंद्रीय मंत्री की डिमांड पूरी, तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ने अपने चार गैर हिंदू कर्मचारियों को किया सस्पेंड