
पटना। हम बिहार के विश्वकर्मा भाइयों को समर्थन और मजबूती देने आये हैं। उक्त बाते आज पटना के गांधी मैदान में आयोजित विश्वकर्मा अधिकार रैली में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षामंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहीं।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि देश बदल गया प्रदेश बदल गया। सरकारे आयी गयी सरकारें बनी बिगड़ी लेकिन 78 वर्ष में आज तक विश्वकर्मा समाज की माली हालत नहीं बदली। विश्वकर्मा समाज को न समाजिक सम्मान मिला न आर्थिक विकास हुआ और न शिक्षा का विकास हुआ। हम लगातार पिछड़ते चले गये।समाज के कारोबार चौपट हुआ। विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को नौकरी रोजगार का प्रबंध नहीं किया गया। विश्वकर्मा अधिकार रैली के आयोजक विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनन्द तथा अध्यक्षता श्री इन्द्र जीत सिंह बब्बू जी थे।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हम भगवान विश्वकर्मा के पुत्र पांच भाई मनु मय त्वष्टा दैवज्ञ और शिल्प इनकी जनसंख्या सब मिलाकर बिहार में 10 प्रतिशत है लेकिन आज तक हमें एक भी प्रतिशत भी राजनीति और सरकार में हिस्सेदारी नहीं मिली।दुर्भाग्य यह है कि आज तक किसी ने विश्वकर्मा समाज को नहीं सम्मान तक नहीं दिया।
पूर्वमंत्री ने कहा आज बिहार में विश्वकर्मा समाज का विधानसभा में एक भी विधायक नहीं है एमएलसी नहीं है एमपी नहीं है सरकार में कोई मन्त्री नहीं है। विश्वकर्मा समाज की आवाज सरकार तक कौन पहुंचाएगा। याद रखना विश्वकर्मा समाज का एमएलए और मन्त्री ही सरकार तक समाज की बात को उठाता है।समाज के ऊपर उत्पीड़नअत्याचार की बात सरकार तक पहुंचाता है। सरकार से नौजवानों को रोजगार नौकरी दिलाता है।
श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा बिहार में लोहार समाज आरक्षण की लड़ाई इतने दिनों से लड रहे लेकिन आज तक लोहार समाज का एसटी का आरक्षण नहीं मिला।
दिल्ली में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक हमने लोहार समाज को आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया। प्रधानमंत्री को पत्र लिखा कि बिहार में विश्वकर्मा लोहार समाज को और हिमाचल में बढ़ई समाज को एसटी का आरक्षण दीजिए। लेकिन भाजपा की केन्द्र सरकार ने विश्वकर्मा समाज की बात नहीं मानी और आरक्षण नहीं दिया।
आज सवाल हमारे विश्वकर्मा समाज के सम्मान का है हमारे समाज के लड़कों को नौकरी रोजगार देने का है हमारे ऊपर उत्पीड़न अत्याचार को रोकने का है।
पूर्वमंत्री ने कहा कि हम राजनैतिक दलों से मांग करते हैं कि विश्वकर्मा समाज को आबादी के अनुसार हमारे पांचों भाइयों को लोहार बढ़ई सोनार कसेरा शिल्पकार को एमपी एमएलए का टिकट देने का काम करे। सरकार बनने पर सरकार में मन्त्री बनाये तभी समाज का भला होगा।
मैं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में 12 वर्ष तक दो बार एमएलसी रहा और सपा सरकार में दो बार मन्त्री रहे।माननीय मुलायम सिंह यादव और माननीय अखिलेश यादव ने हमें सम्मान दिया तो हमने विश्वकर्मा समाज का सम्मान बढ़ाया।
सपा सरकार में पहली बार उत्तर प्रदेश में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की सरकारी छुट्टी घोषित की। भूमिहीन लोहार बढ़ई को कारोबार करने के लिये वर्कशॉप और उद्योग लगाने के लिये सरकारी जमीन को पट्टा दिया जिसे बीजेपी ने निरस्त किया। कुशल कारीगर लोहार बढ़ई के इण्टर पास लडको को आईटीआई का प्रमाण पत्र का आदेश जारी कराया जिसे बीजेपी की केन्द्र ने रोक दिया।विश्वकर्मा समाज के भाइयों आप राजनीति में सरकार को बनाना और गिराना सीखो।एक नजर अपने कारोबार पर एक नजर सरकार पर रखो और अपने मन की सरकार बनाओ तब सरकार आपकी सुनेगी।
You may also like
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?
दामाद के स्वागत में हुई चिकन पार्टी बनी काल, सास-जमाई की मौत, 3 की हालत नाज़ुक, फूड प्वाइजनिंग का मामला
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी
जिमी किमेल के साथ 'Who Wants to Be a Millionaire' में मैट डेमन की शानदार एंट्री