शहडोल । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में देवलौंद थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदिया गड़ा रोड पर सोमवार शाम को करीब चार बजे बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
देवलौंद थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि बैगा परिवार की बारात ग्राम बहेरा डोल के मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। बारात विदा होकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान सोमवार शाम करीब चार बजे करौंदिया गड़ा रोड पर सामने से आ रही बाइक से पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। कई लोग पिकअप के नीचे दब गए थे। सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। एम्बुलेंस और आसपास के थानों की पुलिस भी राहत कार्य में जुटी रही।
थाना प्रभारी दहिया ने बताया कि फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों का इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया जा रहा है। ब्यौहारी ब्लॉक लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित प्रकाश ने कहा कि मैं मौके के लिए रवाना हो गया हूं। देवलौंद अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हमने ब्यौहारी से एक एंबुलेंस मौके के लिए भेजी है।
पुलिस के अनुसार दूल्हा-दुल्हन अन्य वाहन में सवार थे। पिकअप में सिर्फ बाराती बैठे थे। हादसे के बाद शहडोल कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी हैं। हादसे के बाद गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। रीवा और सीधी जिले से भी एम्बुलेंस मंगवाई गई हैं।
You may also like
पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, लाश उठवा लो…', हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला, पुलिस का था ये रिएक्शन ι
काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार। चील-कौवों को खिलाई लाशें। क्रूरता जान खून खौल उठेगा ι
17 साल छोटे लड़के पर आ गया शादीशुदा महिला का दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर कर डाला कांड ι
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी ι
पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स, अब पत्नी ने कहा- तुम मुझे पसंद नहीं