बार्सिलोना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन प्रवास के चौथे और अंतिम दिन आज (शनिवार को) बार्सिलोना की सांस्कृतिक एवं स्थापत्य धरोहर स्थलों का भ्रमण करेंगे।
इस संबंध में मुख्यमंत्री के आज शनिवार कार्यक्रम के बारे में सीएम की मीडिया टीम की अधिकारी बबीता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के स्पेन दौरे के अंतिम दिन की शुरुआत बार्सिलोना के प्रसिद्ध पार्क गुएल के भ्रमण से होगी, जो आर्किटेक्चर और प्रकृति के मेल का अद्भुत प्रतीक है। वे सागरादा फैमिलिया चर्च का भ्रमण भी करेंगे, जिसे विश्व की सबसे अनूठी निर्माण शैलियों में गिना जाता है। यहां की सृजनात्मकता और सांस्कृतिक ऊर्जा, उस दृष्टि से मेल खाती है, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में कला, संस्कृति और निवेश—तीनों के समन्वय से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बार्सिलोना स्थित विश्वप्रसिद्ध पिकासो संग्रहालय का भ्रमण भी करेंगे। भ्रमण न केवल सांस्कृतिक समृद्धि में अनुभव होगा, बल्कि मध्यप्रदेश में रचनात्मक उद्योगों और कला से जुड़े क्षेत्रों में संभावनाओं की खोज की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसी दिन बार्सिलोना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
You may also like
गंगा की उफनाई लहरें चेतावनी बिंदु के करीब, बाढ़ का कहर, घाट डूबे, शवदाह में मुश्किलें
ऊर्जामंत्री को करना पड़ा गोस्वामी परिवार की महिलाओं के विरोध का सामना, ठीक से नहीं कर सके बांकेबिहारी के दर्शन
बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी का ढाका में शक्ति प्रदर्शन
कोरबा में रेत माफिया का आतंक, टायर फटने से मचा हड़कंप
चांपा बना सुरक्षित शहर, एआई से लैस 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए