Next Story
Newszop

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया विंध्य पर शानदार वीडियो शेयर

Send Push
image

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज शनिवार को रीवा शहर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिनी आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खासे उत्साहित हैं। उन्होंने शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जोकि मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर पेश कर रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस वीडियो को एक्स पर साझा करते हुए लिखा, "Regional Tourism Conclave 2025" पर्यटन से प्रगति की ओर रीवा तैयार है। Conclave में देशभर से टूरिज़्म एक्सपर्ट्स, निवेशक, ब्लॉगर्स, टूर ऑपरेटर्स, पॉलिसी मेकर्स और होटल इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स आएंगे और पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स व होटल इंडस्ट्री के बीच साझेदारियों को बढ़ावा मिलेगा।

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1948771411100614976

उल्लेखनीय है इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य विंध्य के सौंदर्य को वैश्विक मंच पर लाना, और पर्यटन को रोज़गार, संस्कृति और विकास से जोड़ना है। आयोजन में छह प्रमुख निवेशकों को होटल, रिसॉर्ट और ईको-टूरिज्म परियोजनाओं के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड सौंपे जाने हैं। धार, मंदसौर, रायसेन, विदिशा, जबलपुर और अलीराजपुर में पर्यटन अधोसंरचना के विस्तार हेतु कुल 12 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित है।

पीएम श्री वायु सेवा की बुकिंग अब IRCTC पोर्टल पर उपलब्ध होगी, जिससे हवाई यात्रा अब और भी सुविधाजनक होगी। भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना और सिंगरौली जैसे शहर सीधे हवाई संपर्क से जुड़ेंगे। 61 चयनित पर्यटन ग्रामों के होमस्टे अब ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स से जुड़ेंगे। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था और स्थानीय उद्यमिता को बड़ा समर्थन देगी। साथ ही मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के साथ Barcode Experiential और Qyuki Digital जैसी अग्रणी डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों से एमओयू साइन किया जाएगा। इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश को युवाओं के बीच डिजिटल स्पेस में पर्यटन का ब्रांड बनाना है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव चित्रकूट घाट में “Spiritual Experience” परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। वे शहडोल में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (FCI) का उद्घाटन करेंगे, जो युवाओं को पर्यटन से जुड़ी ट्रेनिंग प्रदान करेगा। वहीं मंडला, डिंडोरी, सीधी और सिवनी जिलों में स्थानीय कला और हस्तशिल्प केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह महिला कारीगरों और युवाओं के लिए प्रशिक्षण, उत्पादन और विपणन के अवसर लेकर आएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now