
जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (मंगलवार को) जबलपुर के प्रवास पर आएंगे। वे यहां गोंडवाना साम्राज्य की महारानी रानी दुर्गावती के 462वें बलिदान दिवस के अवसर पर उनके समाधि पहुंचेंगे और वीरांगना को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ यादव वाराणसी में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक शामिल होने के बाद वायुयान द्वारा शाम 4.20 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट आएंगे और यहां से शाम 4.30 बजे हेलिकॉप्टर द्वारा रानी दुर्गावती के समाधि स्थल बारहा प्रस्थान करेंगे। डॉ यादव शाम 4.45 बजे बारहा पहुंकर वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे तथा यहाँ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव बारहा से शाम 5.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे तथा शाम 5.45 बजे डुमना पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव शाम 5.55 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल रवाना होंगे।
You may also like
ओडिशा में बंगाल के 444 प्रवासी मजदूरों की हिरासत पर महुआ मोइत्रा बोलीं– अगर बंगाली पर्यटक ओडिशा जाना बंद कर दें तो क्या होगा?
बिहार काे नहीं बनने देंगे बंगाल,घुसपैठियों को वोटर बनाने की हाे रही साजिश : ऋतुराज सिन्हा
राष्ट्रीय सम्मेलन में आया सुझाव,विधानसभा की तरह निकायों में भी बनाए जाएं स्पीकर: हरविंद्र कल्याण
शहरों में नशा के हॉटस्पॉट पर अभियान चलाएगा एचएसएनसीबी
सेवा भारती ने दी मंडी-बाड़ा में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री