
हरियाणा : गो तस्करी के लिए बदनाम अलवर और भरतपुर क्षेत्र में एक बार फिर से हरियाणा के गो तस्कर की मौत का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ गोवंश, गो मास, ऊंट सहित कई तरह की तस्करी और हत्या सहित कई गंभीर आरोप दर्ज हैं.परिजनों का आरोप है कि जमील अपने रिश्तेदारों से मिलने डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के सामदीका गांव जा रहा था. रास्ते में नटवर नाम के युवक ने अपने साथी के साथ उसे रोका और धारदार हथियार (फावली) से उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावर नटवर पुलिस का बड़ा मुखबिर और दलाल है.8 अक्टूबर तक एफआईआर दर्ज न करने पर परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था, जिससे डीग अस्पताल की मोर्चरी में बवाल मच गया. पुलिस की समझाइश के बाद गुरुवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंपा गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जमील गोमांस की सप्लाई करने सामदीका गांव पहुंचा था. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस उसे पकड़ने पहुंची. पुलिस को देखकर जमील अपनी बाइक लेकर भागने लगा. इसी दौरान वह अपनी बाइक से गिर गया और उसे अंदरूनी चोटें आईं. पुलिस ने घायल जमील को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि वे परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसे सड़क हादसे में हुई मौत बता रही है.
You may also like
RBI का रियल-टाइम चेक सिस्टम बना सिरदर्द, तकनीकी गड़बड़ियों से ग्राहकों को झेलनी पड़ रही देरी; बढ़ा चेक क्लियरिंग का समय
Teeth Care Tips- नीम की दातून ना केवल दांतों को स्वस्थ रखती हैं, बल्कि इन बीमारियों से भी करती हैं रक्षा
थायरॉइड की समस्या से कैसे मिलेगी निजात, आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से समझ लें
कफ सिरप से बच्चों की मौत : आईएमए ने किया बाल रोग विशेषज्ञ की गिरफ्तारी के विरोध में एकजुटता का आग्रह
Diwali 2025: दीपावली को लेकर कन्फ्यूजन हुआ दूर, जान ले आप भी 20 या 21 अक्टूबर को कब मनाई जाएगी