अजमेर। अजमेर-ब्यावर रेल मार्ग पर शनिवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुंबई से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (12216) के इंजन में अचानक आग लग गई। यह हादसा अलसुबह सेंदड़ा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। तेज गति से दौड़ती ट्रेन में अचानक धुआं उठता देख लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जानकारी के अनुसार, जैसे ही सेंदड़ा स्टेशन के पास पहुंची लोको पायलट को इंजन के पिछले हिस्से में धुआं उठता दिखा। उन्होंने तुरंत ट्रेन रोक दी और वायरलेस से कंट्रोल रूम को सूचना दी। इससे पहले कि आग फैलती, राहत व बचाव के इंतजाम शुरू कर दिए गए। हालांकि घटना के बाद काफी देर तक अजमेर-ब्यावर रेलमार्ग पूरी तरह ठप रहा, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इंजन से चिंगारियां और धुआं निकलने के कारण यात्री घबरा गए।
रेलवे की प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। रेलवे प्रवक्ता शशिकिरण ने बताया कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। अजमेर से रेलवे इंजीनियरों और आरपीएफ की टीमें तुरंत मौके के लिए रवाना हुईं, जिन्होंने आग पर काबू पाया और इंजन को ट्रैक से हटाने का कार्य शुरू किया। अलसुबह हुए इस हादसे के बाद से अब तक अजमेर-ब्यावर रेल ट्रैक पर यातायात पूरी तरह से बंद है। ट्रैक पर खड़ी गरीब रथ के कारण अन्य ट्रेनों को भी रोकना पड़ा है। रेलवे अधिकारी ट्रैक को साफ करने और ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू करने के प्रयास में जुटे हैं।
You may also like
मुर्गी की चतुराई से मुर्गा हुआ आजाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती, क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
अमेरिका के 5 ऐसे कॉलेज, जिनकी फीस जानकार छूट जाएंगे पसीने! आप भी जानें
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर