अररिया।अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के ककौड़ा वार्ड संख्या नौ में पिता और पुत्र की गोलीबारी में पुत्र मौत मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर लिया है।
घटना को सगे भाई ने ही अंजाम दिया था।जिसमें भतीजा 12 वर्षीय अबु होरेरा की मौके पर ही मौत हो गई थी।जबकि पिता 40 वर्षीय मो. मोदस्सिम पिता स्व.सईद गोली लगने से घायल हो गया था।जिनका इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।पुलिस ने मामले में आरोपी छोटे भाई रहमान को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और एक देशी कारतूस के साथ मोबाइल बरामद किया है।जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी।
उल्लेखनीय हो कि 5 जुलाई को रात के साढ़े दस बजे सोने की बाद करीबन साढ़े बारह बजे मध्य रात्रि में घर के बरामदे पर सोए पिता और पुत्र को गोली मार दिया था।जिसमें पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई थी।जबकि गोली लगने से पिता घायल हो गया था।घायल मो.मोदस्सिम का इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
You may also like
PM Kisan: 20वीं किस्त की तारीख तय! इस दिन सीधे खाते में आएंगे पैसे
Ladli Behna Yojana में हुआ बड़ा बदलाव! अब हर महिला को मिलेंगे ₹1,500 महीने के
HDFC Bank का लोन धमाका! अब मात्र इतनी कम EMI में मिलेगा लाखों का लोन
इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं? जानिए आसान स्टेप्स
अब कूलिंग में भी होगा स्मार्ट कंट्रोल – मिलिए Xiaomi के नए AC से