
कोप्पला। कर्नाटक के कोप्पल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर कूकनपल्ली गांव में हुलिगेम्मा मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को निजी बस ने कुचल दिया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान अन्नपूर्णा (40), प्रकाश (25) और शरणप्पा (19) के रूप में हुई है। हादसे में चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये सभी सिंदगी से बेंगलुरु जा रही एक निजी बस की चपेट में आ गए थे। सभी श्रद्धालु रोना तालुका के तारिहाला गाँव के रहने वाले थे और शनिवार को कोप्पल तालुका के हुलिगी गाँव स्थित हुलिगम्मा मंदिर की पैदल यात्रा पर निकले थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. राम अरासिद्दी ने घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया। मुनिराबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और निजी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
You may also like
बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री चुनेगी: रामनाथ ठाकुर
'मिर्जापुर' में अपने किरदार को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने कहा- मेरे पुराने दोस्त की तरह है 'गोलू'
महाराष्ट्र : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री, सरकार ने दिया मदद का भरोसा
कोर्ट में सीजेआई से क्यों किया दुर्व्यवहार, वकील राकेश किशोर ने बताई वजह
SMS fire tragedy: पूर्व सीएम गहलोत ने की न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग, भजनलाल सरकार पर साधा निशाना