Next Story
Newszop

देर रात को ड्रोन उड़ने की सूचना से मची खलबली

Send Push
image

रामनगर। रामनगर के चोरपानी क्षेत्र में देर रात घरों के ऊपर ड्रोन उड़ने को सूचना से स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। इसके बाद लोग अपने घरों की छतों पर चढ़कर ड्रोन देखने लगे। हालांकि कहीं ड्रोन नजर कहीं आया।

सूचना पर पुलिस देर रात क्षेत्र में पहुंची। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घरों के ऊपर ड्रोन की मदद से चोरी करने की अफवाह चल रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

वहीं रुद्रपुर क्षेत्र के गूलरभोज में भी आसमान में ड्रोन देखने की बात सामने आई, जिसका वहां के लोगों ने वीडियो भी बनाया। गुरुवार—शुक्रवार की दरमियानी रात ड्रोन देख यहां के लोगों नींद उड़ गई। वार्ड एक के लोग दो घंटे तक सड़कों और गलियों में दौड़ते रहे। इसी बीच ड्रोन अचानक गायब हो गया, लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। देर रात 12 से एक बजे के बीच वार्ड 1 निवासी आर यादव ने आसमान में एक ड्रोन की लाइट देखी।

सभासद बलराम मंडल ने बताया कि शोरगुल सुनकर वह भी बाहर आए तो पता चला कि नई बस्ती में लगे टावर की ओर से ड्रोन उड़ता हुआ बीच बाजार में आकर गायब हो गया। इसी समय पुलिया के पास आठ से दस लोग दिखे। अन्य लोगों को देख यह गायब हो गए। इसके थोड़ी देर बाद ही एक और ड्रोन दूसरी तरफ से आया और कोपा सिंगल कॉलोनी तक गया। बताया रात दो से ढाई घंटे तक लोग डर के साये में रहे। सभासद का आरोप है कि 112 नंबर पर सूचना देने के बाद भी कोई मदद नहीं पहुची। स्थानीय पुलिस का भी फोन रिसीव नहीं हुआ।

इस संबंध में वाजपुर सीओ विभव सैनी ने बताया कि लगातार कई दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों से रात में ड्रोन उड़ने की सूचना मिल रही है। इसकी अभी तक कहीं से कोई पुष्टि नही हुईं है। फिर भी एहतियातन पुलिस की गश्त की व्यवस्था कराई जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now