
जयपुर। विदा होता मानसून अब भी राजस्थान पर मेहरबानी बरसा रहा है। राजस्थान में बुधवार को मौसम विभाग ने छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि मंगलवार को सभी जिलों में मौसम साफ रहा। मौसम में आ रहे बदलाव से दिन में हल्की गर्मी बढ़ गई, लेकिन रात में हल्की ठंडक घुलने लगी है।
मौसम विभाग ने बुधवार को छह जिलों झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और सलूम्बर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी एक-दो दिन मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग समेत पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों से मानसून विदा हो चुका है तथा आगामी 5-6 दिन मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार दिन में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, चूरू में अधिकतम तापमान 38.4, बीकानेर में 37.1, जैसलमेर में 37.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। बाड़मेर में 36.6, फलोदी में 36.8, अलवर में 36.8, जयपुर में 36.5, अजमेर में 34.2, भीलवाड़ा में 35.2, पिलानी में 38.6, सीकर में 35, कोटा में 35.9, चित्तौड़गढ़ में 35.8, हनुमानगढ़ में 37.2, फतेहपुर में 37, करौली में 36.5 और दौसा में 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
You may also like
BMW में अश्लील गाने सुनाकर छेड़छाड़, 24 घंटे लड़कियों पर नजर... हैरान कर देंगी चैतन्यानंद की ये काली करतूतें
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 : 90 सेकेंड में मिट्टी की सेहत बताएगी 'भू परीक्षक' मशीन, आईआईटी कानपुर के छात्रों का कमाल
बीएसएनएल का 4जी सिस्टम भारत की निर्भरता से आत्मनिर्भरता की यात्रा को दर्शाता है : पीएम मोदी
अंबाला कैंट में कूड़े के ढेर में मिला भ्रूण, सनसनी फैल गई
'दोस्ती अमर रहे', ईशान खट्टर ने विशाल जेठवा संग अपनी बॉन्डिंग को बताया अनोखा