सीहोर । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (रविवार) से मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भैरूंदा तथा लाड़कुई क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में भाग लेंगे। वे यहां विकसित भारत संकल्प पदयात्रा में भी शामिल होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान आज भोपाल से प्रस्थान कर शाम चार बजे सीहोर जिले के लाड़कुई पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे विकसित भारत संकल्प पदयात्रा में शामिल होकर शाम पांच बजे लाड़कुई और भादाकुई के मध्य आयोजित कृषक संगोष्ठी और संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगेे। वह शाम छह बजे भादाकुई में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम सात बजे छिंदगांवमौजी पहुंचकर रोजगार एवं स्वरोजगार योजना के संबंध में संवाद करेंगे। इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री रात आठ बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार, 26 मई को भोपाल से प्रस्थान कर शाम चार बजे बीजला जोड़ पहुंचेंगे और जल एवं स्वच्छता हेतु आयोजित चौपाल में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम पांच बजे जेताजी एकेडमी चांदाग्रहण जोड़ पहुंचकर युवा संसद और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम छह बजे भैरूंदा पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे और जल संरक्षण कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम सात बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
बेंगलुरु में कोरोना से पहली मौत, राज्य में एक्टिव केस बढ़कर हुए 38; स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
Stock Market Forecast : सेंसेक्स और निफ्टी इस हफ्ते किस दिशा में बढ़ेंगे? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
वीडियो कॉल पर हुई बहस के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
दुश्चक्र में घिरे गणतंत्र से एक चिट्ठी
'ड्रोन ऑपरेटर' नहीं 'स्काई वॉरियर्स' कहिए, खेती में नई क्रांति ला रहीं ये महिलाएं: पीएम मोदी