जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को टांजिट विजिट पर डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा। वे सिवनी जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 12.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा डुमना एयरपोर्ट से दोपहर 12.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सिवनी प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री सिवनी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.15 बजे हेलीकॉप्टर से कटनी पहुंचेंगे तथा कटनी स्थित हेलीपेड से कार द्वारा झिंझरी के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री झिंझरी में शाम 4.30 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 5.40 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 5.45 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।
You may also like

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' में मेरा किरदार चूहे की तरह है : सायनी गुप्ता

IND vs SA 2025: 'मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं' कोलकाता टेस्ट मैच से पहले बोले ग्रीम स्मिथ

मंदिर में घुसाˈ सामान चुराया फिर वहीं घोड़े बेचकर सो गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर सुबह उठा तो…﹒

मुख्यमंत्री ने किया शासनादेशों के द्वितीय संकलन का विमोचन

महाराष्ट्र: एटीएस ने ठाणे और पुणे में संदिग्धों के ठिकानों पर मारा छापा, आतंकवादियों से जुड़े होने का आरोप





