
राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मूूंडला जोड़ स्थित पुलिया के समीप नाले में 58 वर्षीय व्यक्ति मृतअवस्था में मिला। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मूंडला जोड़ स्थित पुलिया के समीप नाले में मांगीलाल (58) पुत्र भंवरलाल मेवाड़े निवासी मगरियादे थाना कालीपीठ मृतअवस्था में मिला। मृतक के बेटे सुरेश मेवाड़े की सूचना पर 100 डायल का स्टाफ मांगीलाल को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है व्यक्ति बावड़िया थाना राजगढ़ से अपनी साइकल से गांव मगरियादे जा रहा था। इसी दौरान वह शराब के नशे में पुलिया से नाले में गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
कर्ज चुकाने के लिए यूट्यूबर बनी चोर...
चीन ने भारत पर लगाए अमेरिकी टैरिफ़ का विरोध करते हुए कहा, 'अमेरिका की ये धमकाने वाली हरकत'
बीआईटी मेसरा की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना पर उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान
शिमला में चिट्टे के साथ पकड़े गए तस्कर को 4 साल की कैद
नन प्रैक्टिस भत्ता लेने के बावजूद प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर हो कार्रवाई : उच्च न्यायालय