Next Story
Newszop

21 सितंबर को रॉबर्ट्सगंज में मनाया जाएगा बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस

Send Push
image

मुंबई। भारत के 'लेनिन' कहे जाने वाले अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस कार्यक्रम रविवार, 21 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे से रॉबर्ट्सगंज के स्वामी विवेकानंद सभागार में महात्मा फूले फाउंडेशन (अराजनैतिक) के तत्वाधान में मनाया जायेगा।
इस कार्यक्रम में समाजसेविका और 'जन अधिकार पार्टी' की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सुषमा मौर्य एवं रॉबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. सुषमा मौर्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रांतकारी बाबू जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस कार्यक्रम में उनके जीवन संघर्ष के साथ ही उनके त्याग, बलिदान, सामाजिक न्याय, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक असमानता के खिलाफ आजीवन संघर्ष तथा बहुजन एकता को सशक्त करने संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि सपरिवार और साथियों के साथ उक्त कार्यक्रम में सम्मलित होकर बाबू जगदेव प्रसाद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

Loving Newspoint? Download the app now