राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। प्रदेश के पश्चिमी समेत कई इलाकों में तापमान काफी बढ़ गया है। बीते 24 घंटे के दौरान उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश भी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश अरनोद (प्रतापगढ़) में 23 मिमी दर्ज की गई। श्रीगंगानगर में तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री बढ़कर 47.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम तापमान करौली में 25 डिग्री बना हुआ है। जबकि बीकानेर में 46.6, चूरू में 46.1, जैसलमेर में 46 और पिलानी में 45.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अगले तीन दिन तक बीकानेर, जोधपुर संभाग के इलाके में लू और तेज लू चलने की प्रबल संभावना है और कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री दर्ज किए जाने की संभावना है। 23 मई से पूर्वी राजस्थान में तथा 24 मई से पश्चिमी राजस्थान में आंधी, तूफान (50-60 किमी प्रति घंटा), हल्की बारिश की संभावना है।
अगले कुछ दिनों तक तापमान 48 डिग्री तक रहेगा
अगले तीन दिनों तक बीकानेर, जोधपुर संभाग के इलाकों में लू और तेज लू चलने की प्रबल संभावना है तथा कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 24 मई तक बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री के बीच रह सकता है। पूर्वी राजस्थान में 23 मई से तथा पश्चिमी राजस्थान में 24 मई से आंधी, तूफान तथा हल्की बारिश की संभावना है।
अगले 4-5 दिन आंधी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 25 मई के दौरान जयपुर, भरतपुर तथा अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर आंधी और तूफान के साथ हल्की बारिश होगी। साथ ही अगले 4-5 दिन उदयपुर तथा कोटा संभाग में तेज आंधी और तूफान के साथ हल्की-मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है।
You may also like
Aaj Ka Panchang 25 May: मासिक शिवरात्रि पर बन रहा शुभ योग, 2 मिनट के इस शानदार वीडियो में जानें पूजा का सही मुहूर्त और राहुकाल
मुंबई में कोरोना से दो मौतें के बाद अब ठाणे में मरीज की मौत, बढ़ रही कोविड मरीजों की संख्या, मचा हड़कंप
मलावी राजयोग में जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? वीडियो राशिफल में जानिए आज का भविष्य
रूस ने अमेरिकी हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक चुराई... डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, बताया किस राष्ट्रपति के कार्यकाल में हुई चोरी
3 खिलाड़ी जिनको इंग्लैंड दौरे पर शायद ही मिले मौका, सिर्फ बेंच गर्म करते रह जाएंगे