जोधपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक उछलकर डिवाइडर के पास जा गिरा। स्कॉर्पियो चालक भाग गया। हादसा महामंदिर थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें सफेद रंग की स्कॉर्पियो युवक को उड़ाती नजर आ रही है। युवक ऑटो चालक है। पुलिस के अनुसार हादसा गुरुवार रात खेतनाडी स्थित नायरा पेट्रोल पंप के सामने हुआ। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कॉर्पियो चालक का पता लगाया जा रहा है।
युवक का हाथ टूटा
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि ऑटो चालक मोहसिन सड़क पार करता है। कुछ देर बाद वह दूसरी तरफ से सड़क पार कर लौट रहा होता है। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो उसे टक्कर मार देती है। टक्कर के बाद वह डिवाइडर के पास गिर जाता है। सड़क पर वाहन चालकों और राहगीरों की भीड़ जमा हो जाती है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया। युवक के हाथ में फ्रैक्चर है। घायल युवक के परिजनों ने महामंदिर थाने में मामला दर्ज कराया है।
तेज रफ्तार कार पिकअप को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। कार 30 फीट तक लहराती हुई एक दुकान में घुस गई और पलट गई। घटना 22 मई को शाम 4:20 बजे झुंझुनूं के मंड्रेला कस्बे के डाबड़ी मोड़ क्षेत्र में हुई। (पूरी खबर पढ़ें) राजसमंद में तेज रफ्तार स्लीपर बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह भावा बस स्टैंड के पास हुआ। जैसलमेर में सड़क हादसे में वनकर्मी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग एक हिरण का शिकार होने की सूचना मिलने पर उसे बचाने निकले थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे लाठी थाना क्षेत्र में इनकी कैंपर ट्रक से टकरा गई।
You may also like
गुजरात में आईएसआई की साजिश बेनकाब, एटीएस ने अहमदाबाद से जासूस को दबोचा
IPU में दाखिले की राह आसान! अब काउंसलिंग पर नहीं लगेगा एक भी पैसा
एनडीए की बेटियाँ: पहली बार परेड में कदम से कदम मिलाएंगी
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द, ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड
भारत की टेस्ट टीम पर मांजरेकर ने कहा, 'अजीब चयन, लेकिन धैर्य रखें'