राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण में हमारे क्षेत्र के दो जिले अव्वल हैं। दो बच्चों के बाद नसबंदी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रैंकिंग में इस साल मई की रैंकिंग में श्रीगंगानगर जिला पहले स्थान पर और पड़ोसी जिला हनुमानगढ़ दूसरे स्थान पर है, जबकि सीकर तीसरे, अजमेर चौथे और कोटपुतली पांचवें स्थान पर है। जयपुर दूसरे सातवें और जयपुर प्रथम बारहवें स्थान पर है, जबकि जोधपुर सत्रहवें स्थान पर आया है। राज्य सरकार ने परिवार नियोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों में बदलाव किया है।
जिले में अधिकतम दो बच्चों के बाद नसबंदी ऑपरेशन पर ज्यादा फोकस
राजस्थान सरकार ने दो बच्चों के बाद नसबंदी को परिवार नियोजन का हिस्सा माना है। इसके चलते दो से अधिक बच्चे होने के बाद की जाने वाली नसबंदी को लक्ष्य नहीं माना जा रहा है। इसके चलते अब जिले में अधिकतम दो बच्चों के बाद नसबंदी ऑपरेशन पर ज्यादा फोकस किया गया है। इसके चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन के आंकड़ों में भी कमी आई है।
पिछले साल पड़ोसी जिला प्रदेश में अव्वल रहा था
पिछले साल नसबंदी में हनुमानगढ़ जिला प्रदेश में अव्वल रहा था। हनुमानगढ़ को 4189 नसबंदी का लक्ष्य मिला था, लेकिन 5387 नसबंदी ऑपरेशन हुए। इसी तरह जालोर में 3602 की जगह 4437 नसबंदी ऑपरेशन हुए। बारां जिले में 2802 की जगह 3203 नसबंदी, अजमेर में 4337 के लक्ष्य से ज्यादा 4458 नसबंदी और दूदू में 806 नसबंदी के लक्ष्य से ज्यादा 804 नसबंदी हुई। इस सूची में श्रीगंगानगर जिला नौवें स्थान पर रहा।
जन्म दर घटने लगी
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता का कहना है कि जिले में जन्म दर घटने लगी है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट में श्रीगंगानगर जिले की जन्म दर 2 प्रतिशत से घटकर मात्र 1.88 प्रतिशत रह गई है। नसबंदी का मूल्यांकन अब मात्र दो बच्चों की नसबंदी के आधार पर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय से हर साल लक्ष्य निर्धारित किया जाता है।
जिला - लक्ष्य - बंध्याकरण - लक्ष्य प्राप्ति
श्रीगंगानगर - 4523 - 1812 - 40.1 प्रतिशत
हनुमानगढ़ - 4233 - 1682 - 39.7 प्रतिशत
सीकर - 7614 - 1583 - 20.8 प्रतिशत
अजमेर - 5725 - 1186 - 20.7 प्रतिशत
कोटपुतली - 3152 - 593 - 18.8 प्रतिशत
नागौर - 4178 - 767 - 18.4 प्रतिशत
जयपुर 2 - 7068 - 1296 - 18.3 प्रतिशत
बीकानेर - 5897 - 1081 - 18.3 प्रतिशत
झुंझुनू - 5037 - 913 - 18.1 प्रतिशत
डीडवाना - 4646 - 836 - 18.0 प्रतिशत
You may also like
बांसवाड़ा मर्डर केस में मिले दो चौंकाने वाले वीडियो! आरोपी ने हत्या से पहले ही बनाई थी साजिश, खुद बताया पूरा घटनाक्रम
ESIC Recruitment 2025: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू के लिए ऐसे करें आवेदन
Tecno Spark 40: स्टाइल, स्पीड और स्मार्टनेस का पावरफुल कॉम्बिनेशन
Sirohi: पिता ने किया रिश्तों को शर्मसार, अपनी ही बेटी को बना लिया हवस का शिकार
देवशयनी एकादशी 6 जुलाई को, 'हरि सौपेंगे हर को सृष्टि का भार,जाएंगे क्षीरसागर में विश्राम करने