सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गैस पाइपलाइन से चोरी किए गए 15 लाख रुपए कीमत के लोहे के पाइप बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में टोंक के उनियारा निवासी धर्मराज (31) और नीमकाथाना (सीकर) निवासी शीशराम (30) शामिल हैं।
कल्या कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विजयपाल सैन ने 26 अप्रैल को दर्ज शिकायत में बताया कि कंपनी ने आईओसीएल से गैस पाइपलाइन बिछाने का ठेका लिया था। 25 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच गोरिया से अखैपुरा टोल तक सड़क किनारे रखे 31 लोहे के पाइप चोरी हो गए। चोर ट्रॉली लेकर जयपुर की तरफ भाग गए।
पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अखैपुरा, टाटियावास और बगरू टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ट्रेलर का पीछा कर उसे बगरू से जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों पर सीकर, नीमकाथाना, जयपुर और अजमेर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
You may also like
बुलंदशहर में पुलिस-लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार
'खूबसूरत समय' में लाडले संग कभी झूला झूलती तो कभी जिम में मस्ती करती नजर आईं सोनम कपूर
अयोध्या : राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड स्थापित
मोतिहारी में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कार्यपालक अभियंता 2 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
1 मार्च से इन 5 राशियों को मिलने वाला है दौलत और शोहरत का असीम वरदान, सूर्य-शुक्र के शुभ योग से बैठेगी ऐसी ताल जो बना देगी इनको मालामाल! ⤙