Next Story
Newszop

पशु तस्करी पर धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! दो ट्रकों से 75 मवेशी छुड़ाए, चार तस्कर गिरफ्तार

Send Push

धौलपुर जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी कर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने पशुओं से भरे दो ट्रक पकड़े। दोनों ट्रकों से कुल 75 पशुओं को मुक्त कराया गया। सैंपऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र मीना ने बताया कि पहली कार्रवाई एएसआई अजय सिंह की टीम ने बसई नवाब रोड पर की। एक ट्रक से 39 पशुओं को मुक्त कराया। 

इस ट्रक से आगरा निवासी दो आरोपी शकील और अन्नू को गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्रवाई हेड कांस्टेबल मोहन सिंह की टीम ने लोधपुर मोड़ पर की। यहां से एक और ट्रक पकड़ा गया। इस ट्रक में 36 पशु भरे हुए थे। पुलिस ने धौलपुर के पुराना शहर निवासी असलम और आगरा निवासी शानू को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि सभी आरोपी पशुओं को उत्तर प्रदेश के एक बूचड़खाने में ले जा रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Loving Newspoint? Download the app now