Next Story
Newszop

Good News: जयपुर में शुरू हुई बच्चों के लिए मुफ्त सुपरस्पेशियलिटी मेडिकल सुविधा, अब इलाज के लिए नहीं भागना पड़ेगा दिल्ली-मुंबई

Send Push

हर धड़कन के साथ ज़िंदगी का इंतज़ार कर रहे नन्हे मासूम दिलों को अब इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। राजस्थान के बच्चों के लिए एक बड़ी सौगात शुरू होने जा रही है। आपको बता दें कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल में पहली बार बच्चों के लिए समर्पित हृदय शल्य चिकित्सा इकाई तैयार की गई है, जहाँ 17 जुलाई से इलाज शुरू हो जाएगा। सबसे खास बात यह है कि 'माँ योजना' के तहत यह जीवन रक्षक उपचार पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध होगा।

राजस्थान में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में बनेगी यह इकाई

जेके लोन अस्पताल की दूसरी मंजिल पर तैयार यह इकाई राजस्थान के किसी भी सरकारी अस्पताल में बच्चों के लिए समर्पित पहली पीडियाट्रिक कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) इकाई होगी। सीटीवीएस विभाग की प्रोफेसर डॉ. हेमलता ने बताया कि लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस इकाई में अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाएं जुटाई गई हैं।

अब हर दिन हो सकेंगी सर्जरी, मिलेगी बड़ी राहत

अभी तक जेके लोन और एसएमएस अस्पताल में हर दिन 30-40 बच्चे हृदय संबंधी समस्याओं के साथ पहुँचते थे। इनमें 3-4 नए मामले भी होते थे, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण एसएमएस अस्पताल में महीने में केवल 1-2 सर्जरी ही हो पाती थी। अब नई सीटीवीएस यूनिट शुरू होने से हर दिन बच्चों की सर्जरी हो सकेगी, जिससे गंभीर बच्चों को तुरंत इलाज मिल सकेगा। इसके साथ ही, जेके लोन में नियमित हृदय रोग ओपीडी भी शुरू हो जाएगी।

ये सुविधाएँ मिलेंगी

- अत्याधुनिक कैथ लैब
- आधुनिक ऑपरेशन थिएटर
- 10 बेड का आईसीयू
- 5 बेड का हाई डिपेंडेंसी यूनिट
- 65 बेड का जनरल वार्ड

डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यूनिट पूरी तरह तैयार है और निर्धारित तिथि से काम करना शुरू कर देगी। यह यूनिट 17 जुलाई से जेके लोन में शुरू हो जाएगी। बच्चों को मुफ्त इलाज मिलेगा, लाखों रुपए बचेंगे और परिवार को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस सुविधा से समय और पैसे दोनों की बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

Loving Newspoint? Download the app now