Next Story
Newszop

बयाना से खाटूश्यामजी के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू, 130 श्रद्धालुओं के लिए भोजन-रहने की पूरी व्यवस्था, कीर्तन मंडली करेगी संगत

Send Push

बयाना से खाटूश्यामजी धाम तक निशुल्क धार्मिक यात्रा निकाली गई। दो एसी बसों व चार छोटे वाहनों में 130 श्रद्धालु जय घोष के साथ रवाना हुए। बयाना सीओ कृष्ण राज ने ध्वज लहराकर यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्राओं से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा व आध्यात्मिक शांति मिलती है।

समिति के सदस्य योगेश मित्तल, हरिओम गोयल और दीपक उपाध्याय ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के लिए यह तीर्थ यात्रा पूरी तरह निशुल्क रहेगी। इसमें यात्रा, आवास, नाश्ता और भोजन शामिल है। श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए एक कीर्तन मंडली भी साथ भेजी गई है। यह मंडली खाटू धाम में संगीतमय सुंदर कांड प्रस्तुत करेगी।

यात्रा रवाना होने से पूर्व समिति की ओर से सीओ कृष्ण राज को खाटूश्यामजी का चित्र भेंट किया गया।कार्यक्रम में एसडीएम कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा, पवन बंसल, बॉबी झालानी, अनिल उपाध्याय व विष्णु गर्ग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Loving Newspoint? Download the app now