बाघ के हमले में सात वर्षीय बालक कार्तिक सुमन की मौत हो गई थी। जिसके बाद वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को आठ दिन के लिए बंद कर दिया था। अब शुक्रवार को वन विभाग ने विभिन्न शर्तों के साथ त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू कर दिया। इस दौरान खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल भी वन अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
विधायक ने वन अधिकारियों के साथ जांची सुरक्षा व्यवस्था
विधायक जितेंद्र गोठवाल सीसीएफ अनूप के आर, डीएफओ रामानंद भाकर के साथ गणेश धाम पहुंचे। जहां से वे अमराई वन क्षेत्र पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद विधायक जोगी महल गेट पहुंचे। इस दौरान विधायक गोठवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस दिन कार्तिक सुमन के साथ दुखद घटना हुई, उसी दिन से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार वन अधिकारियों के संपर्क में थे। मुख्यमंत्री वन अधिकारियों से अपडेट ले रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री को सबसे ज्यादा चिंता त्रिनेत्र गणेश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की रही। मुख्यमंत्री रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उन्होंने त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग का निरीक्षण किया है। विधायक गोठवाल गोठवाल ने बताया कि वन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पैदल व दुपहिया वाहनों पर रोक लगा दी है। विभाग ने गणेश धाम से रणथंभौर किले तक 30 टैक्सियां लगाई हैं। वन विभाग की ओर से शेरपुर हेलीपैड पर पार्किंग बनाई गई है। जिसमें सवाई माधोपुर के बाहर से आने वाले पर्यटक अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। जिसके बाद वे टैक्सी से त्रिनेत्र गणेश के दर्शन करने जा सकेंगे।
वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग के आसपास की झाड़ियों की भी सफाई कर दी है। ताकि बाघ व बाघिन को दूर से ही देखा जा सके। वहीं आरजे 25 के अलावा अन्य जिलों से प्रवेश पर रोक को लेकर सीसीएफ अनूप के आर का कहना है कि सवाई माधोपुर के लोग बाघ के व्यवहार को जानते हैं। जबकि अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालु बीच में ही रुककर सेल्फी लेने लगते हैं। जिससे खतरा बढ़ जाता है। अन्य जिलों से आने वाले ऐसे श्रद्धालुओं के लिए टैक्सियों की व्यवस्था की गई है।
You may also like
PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आज ही कर लें ये दो जरूरी काम, नहीं तो अटक जाएगी राशि
इस दिनज बाड़मेर दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम रमेश बैरवा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, इन कार्यक्रमों का बनेंगे हिस्सा
'न वैक्सीन, न इलाज...' राजस्थान के जैसलमेर में इस भयंकर रोग ने मचाया कहर, स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत बुलाई आपात समीक्षा बैठक
MI vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: सूर्यकुमार यादव या निकोलस पूरन, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
कोलेस्ट्रॉल से कैंसर तक 10 बीमारी की जड़ है सूरजमुखी का तेल, डॉ. वरुण ने बताया कहां हो रही गलती