करीब 19 साल पहले महज 34 दिन की मासूम उम्र में बाल विवाह की बेड़ियों में बंधी बाल वधू सोनिया ने अपने बाल विवाह को निरस्त करवाने के लिए अक्षय तृतीया के मौके पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोनिया ने सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी और पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती की मदद से जोधपुर के फैमिली कोर्ट में केस दायर किया है। जिस पर फैमिली कोर्ट नंबर 1 के जज सतीश कुमार गोदारा ने तुरंत केस दर्ज कर लिया है।
विवाह स्वीकार नहीं
मैं बाल विवाह को स्वीकार नहीं करती। मैंने बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए केस दायर किया है। अब मुझे उम्मीद है कि जल्द ही बाल विवाह से मुक्ति मिलेगी ताकि मैं अपना भविष्य बना सकूं। फैमिली कोर्ट में केस दायर किया गया है। अब बाल विवाह से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है।
वर्ष 2022 में गौना के बाद ससुराल भेजा गया
सोनिया का बाल विवाह वर्ष 2005 में महज 34 दिन की उम्र में जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था। वर्ष 2022 में गौना संस्कार के बाद उसे ससुराल भेज दिया गया, जहां अभद्र व्यवहार के कारण सोनिया अपने पिता के घर लौट आई। इसके बाद भी उसे ससुराल वालों की ओर से लगातार धमकियों और दबाव का सामना करना पड़ा। इसी बीच सोनिया को सारथी ट्रस्ट की डॉ. कृति भारती के बाल विवाह निरस्त करने के अभियान के बारे में पता चला।
You may also like
पाकिस्तान का बदला लेगा चीन? क्या सिंधु की तरह भारत के खिलाफ रोकेगा ब्रह्मपुत्र नदी का पानी, एक्सपर्ट ने दी भारत को गुड न्यूज
Important decision of the Supreme Court: बिना कोर्ट जाए ऐसे छुड़ाएं प्रॉपर्टी से अवैध कब्जा
शर्मसार हुई इंसानियत! प्रधानाचार्य ने महिला टीचर्स पर गन्दी नजर रखने के लिए लगवाये कैमरे, खुलासा होते मचा बवाल
Rajasthan: जयपुर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक को लिया गया हिरासत में
AK-47 से राजभर करेंगे पाकिस्तान का सफाया? कश्मीरी मुस्लिमों पर क्या बोले सुभासपा चीफ के बेटे