बीकानेर में शिक्षा विभाग ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुरू होने से पहले सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने जिले भर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों (सीबीईओ), पीईईओ, यूसीईओ और संस्था प्रधानों को इन दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। गर्मी की छुट्टियों के दौरान स्कूलों की छतों पर जमा कचरा हटाने, बंद पड़े नालों को खोलने और जरूरत पड़ने पर उनकी मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल खुलने से पहले यह काम पूरा करना अनिवार्य है।
टैंक और जहरीले जीवों की जांच जरूरी
स्कूल परिसर में स्थित बोरवेल और टैंकों की दीवारों की जांच करने और खुले मैदान, घास वाले क्षेत्र या पेड़ों के पास संभावित जहरीले जीवों की मौजूदगी की भी जांच करने को कहा गया है। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए ऐसे सभी कक्षा-कक्षों की पहचान की जाए जो क्षतिग्रस्त हैं। इन कक्षों में विद्यार्थियों को बैठाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पहली से 12वीं तक की कक्षाएं
एक जुलाई से प्रदेशभर के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। चूंकि पिछले सत्र की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं, इसलिए पहले दिन से ही कक्षा 1 से 12 तक की नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। स्कूलों में प्रवेश की अंतिम तिथि फिलहाल 15 जुलाई तय की गई है। हालांकि परंपरा के अनुसार यह तिथि बढ़ाई भी जा सकती है। कक्षा 1 से 8 तक पूरे सत्र के लिए प्रवेश हो सकेंगे।
लापरवाही पर तय होगी जिम्मेदारी
जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि यदि इन आदेशों की अवहेलना के कारण किसी स्कूल में कोई अप्रिय घटना घटती है तो संबंधित ब्लॉक अधिकारी, पीईईओ, यूसीईओ और संस्था प्रधान की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
You may also like
Box Office: डायनासोर वाली 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने दुनिया भर में पीटा डंका, 'मेट्रो इन दिनों' की ट्रेन स्लो
राजस्थान में किताब को लेकर सियासी घमासान! शिक्षा मंत्री के बयान पर डोटासरा का हमला - 'बीजेपी इतिहास मिटा रही है....'
राजस्थान के शिक्षा मंत्री के गृह जिले में खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल, जुगाड़' पर चल रहे स्कूल सुविधाएं नदारद, वादे अभी भी अधूरे
Government scheme: सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने के लिए 15 जुलाई तक कर लें ये काम, नहीं तो हो जाएंगे पेंशन से वंचित
प्रेमानंद महाराज जी का प्रवचन: मानसिक शांति और साधना के सरल उपाय