राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक घोटाले में एक बड़ी खबर सामने आई है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर थाना प्रभारी बनने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। इस परीक्षा में अब तक 51 सब इंस्पेक्टर समेत 103 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
समीता ने अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी को बैठाया था
एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि मूल रूप से डावल हाल जालोर सिवाड़ा चितलवाना निवासी समीता कुमारी बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी समीता ने 14 सितंबर 2021 को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी संगीता बिश्नोई को बैठाया था। डमी अभ्यर्थी के जरिए उसका सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ था।
पेपर लीक मामले में गिरोह के कई सदस्य फरार हैं
वीके सिंह ने बताया कि आरोपी समीता जोधपुर पुलिस लाइन में तैनात थी और एसओजी ने उसे जोधपुर पुलिस लाइन से पकड़ा। उक्त परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरोह के कई सदस्य फरार हैं। वहीं, बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
You may also like
अमेरिका में 4 करोड़ रुपये के आम नष्ट, भारत से पहुंची थी खेप, कारण जानकर हैरान हो जाएंगे
'हम वो हिन्दू हैं जो गोली खा लेते हैं लेकिन कलमा नहीं...', धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक और विवादास्पद बयान; Video
भारत ने बांग्लादेश से इन सामानों के बंदरगाह से आयात पर लगाई ख़ास रोक
मारुति सुजुकी का नया 5-सीटर एसयूवी: क्या 7-सीटर की योजनाएं रद्द हुईं?
ISRO Chief V Narayanan Discusses EOS-09 Satellite Launch Setback