राजस्थान के बारां जिले के एक मेडिकल कॉलेज का वीडियो सामने आया है, जिसमें 16 साल की एक लड़की अपनी ड्रेस मांगने के लिए चार मंजिला इमारत पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी। इससे इलाके में हड़कंप मच गया।
परिवार से लहंगा और चुन्नी की ज़िद
दरअसल, एक लड़की रात 10 बजे अचानक ज़िले के मेडिकल कॉलेज की चार मंजिला इमारत पर चढ़ गई और अपने परिवार से लहंगा और चुन्नी की मांग करने लगी। उसके पिता मेडिकल कॉलेज में मज़दूरी करते हैं। लड़की कई घंटों तक इमारत पर लहंगा और चुन्नी की ज़िद करती रही और न मिलने पर कूदने की धमकी देती रही। घंटों चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद इमारत के आस-पास रहने वाले कई लोग इकट्ठा हो गए।
डीएसपी ने लड़की की मांग पूरी की
लड़की की ज़िद और हालात बिगड़ते देख उसके परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मेडिकल कॉलेज पहुँचकर पुलिस ने लड़की को नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी ज़िद पर अड़ी रही। काफी समझाने के बाद डीएसपी ने एक दुकान से लहंगा और दुपट्टा मंगवाया, जिसके बाद लड़की नीचे उतरी।
लड़की अस्पताल में भर्ती
मामले की जाँच कर रही पुलिस ने आगे बताया कि लड़की की हालत को देखते हुए डीएसपी ओमेंद्र शेखावत के निर्देश पर उसे बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
You may also like
बिहार : अररिया में सोशल मीडिया पर धार्मिक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हमले के बाद फरार हुए बदमाश
Vastu Tips: इनका नजर आना होता है बहुत ही शुभ, समझ लें चमकने वाली है किस्मत
विद्या बालन का नवरात्रि लुक: पारंपरिक साड़ी में बिखेर रही हैं जादू!
Pharma Exports : ये हैं भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाली टॉप 5 दवाएं, नाम नहीं जानते होंगे आप..