कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने 22 मई को बीकानेर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, राजस्थान किसान आयोग के चेयरमैन सीआर चौधरी, बीकानेर देहात चेयरमैन श्याम पंचारिया के साथ रूणिया बड़ा बास मंडल की बैठक ली तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी।
अधिकारियों की बैठक आयोजित
खाजूवाला उपखंड सभागार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित बीकानेर दौरे को लेकर उपखंड अधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपखंड अधिकारी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के तहत जिला कलक्टर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए तथा भीषण गर्मी व लू के मद्देनजर पेयजल व बिजली संबंधी समस्याओं के तत्काल समाधान के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश दिए। बैठक में विभागवार समीक्षा की गई। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को एनएफएसए योजना से जोड़ने के संबंध में विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे एनएफए के अंतर्गत पात्र परिवारों की पात्रता की जांच कर समिति के अनुसार प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करें। साथ ही अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए विभाग को निर्देश दिए। बैठक में सोहनलाल नायक अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, प्रभुदयाल पारीक नायब तहसीलदार दंतौर, मोहनलाल नायब तहसीलदार खाजूवाला, हरिशंकर शर्मा, नायब तहसीलदार कार्यालय के अधिकारी एवं ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित थे।
You may also like
Honor X9B: एक किफायती स्मार्टफोन की विस्तृत समीक्षा
गाजियाबाद में मौलवी की गिरफ्तारी: तंत्र-मंत्र के नाम पर धर्म परिवर्तन का मामला
Google I/O 2025: बदल जाएगा गूगल सर्च, लॉन्च हुआ एआई मोड, ChatGPT और Perplexity को टक्कर?
जान्हवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया डेब्यू, निर्देशक नीरज घायवान ने आउटफिट के लिए की मदद...
Royal Enfield 250: एक किफायती और स्टाइलिश बाइक का इंतजार