राजस्थान के बीकानेर में नेशनल हाईवे 911 छतरगढ़-अनूपगढ़ रोड पर रोजड़ी गांव के पास मंगलवार को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने 200 भेड़ों को कुचल दिया। इस दौरान 150 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक भेड़पालक की भी मौत हो गई, जबकि ट्रक की चपेट में आने से दो अन्य लोग घायल हो गए।
रोजड़ी गांव के पास की घटना
घटना मंगलवार को रोजड़ी गांव के पास लेघा पेट्रोल पंप के पास हुई। घायल भेड़पालक राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 25 एपीडी बांडा गांव से 8 एमजीएम रोजड़ी जा रहा था। उसके साथ पप्पू और सोहनलाल भी थे। इस दौरान अनूपगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने करीब 200 भेड़ों को कुचल दिया।उसने बताया कि हादसे में 150 भेड़ों की मौत हो गई। इस हादसे में भेड़पालक सोहनलाल की मौत हो गई। दो घायलों का घड़साना के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
घड़साना थाना प्रभारी महावीर प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सोहनलाल के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृत भेड़ों की सूचना राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी को दी गई।थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जल्द ही ट्रक चालक का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
You may also like
सोने की कीमतें 97,000 रुपए के ऊपर कायम, चांदी भी 1.06 लाख रुपए प्रति किलो के पार
कोलकाता गैंगरेप को 'छोटी घटना' बताकर टीएमसी नेता ने किया बेटियों का अपमान : तरुण चुघ
शहादत को नमन : दो 'शेरों' ने नौशेरा से कारगिल तक पेश की वीरता की बानगी
Rajnath Singh Lashed Out At RJD And Congress In Bihar : कांग्रेस और आरजेडी का एक ही मोटिवेशन, सत्ता में बने रहना, बिहार में विपक्ष के महागठबंधन पर बरसे राजनाथ सिंह
मनरेगा कार्यों में तकनीकी दिक्कतों के समाधान को लेकर केंद्रीय टीम सक्रिय