राजसमंद में अवैध खनन व पहाड़ों की कटाई करने पर नाथद्वारा एसडीएम की टीम ने अलग-अलग स्थानों से तीन एलएनटी मशीनें जब्त की हैं। कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला प्रशासन अवैध खनन व पहाड़ों की कटाई को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है।
कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक के अनुसार सूचना मिली थी कि मेरवातों की भागल गांव में दो एलएनटी व एक डम्पर अवैध खनन कर रहे हैं। इस पर नायब तहसीलदार खमनोर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची जहां 2 एलएनटी मशीनें नदी के अंदर खनन कार्य कर रही थीं, इस दौरान टीम को देखकर संचालक भाग गया।
इस पर एलएनटी मशीन को जब्त कर खान विभाग को सौंप दिया गया। उधर, पहाड़ों की अवैध कटाई की सूचना पर उपखंड अधिकारी टीम के साथ कोटड़ी का ढाणा गांव पहुंचे। जहां एक एलएनटी बिना स्वीकृति के पहाड़ पर अवैध खनन कार्य करती मिली। जिस पर मशीन को जब्त कर माइनिंग विभाग को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया।एसडीएम रक्षा पारीक ने माइनिंग विभाग को जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
You may also like
Indo-Pak ceasefire : युद्ध से परहेज, लेकिन आतंकवाद पर समझौता नहीं—अजीत डोभाल की कड़ी चेतावनी
आतंकवादियों को पालना छोड़ दें... सीजफायर के बीच दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान को दी अहम सलाह
सिख धर्म के तीसरे गुरु अमरदास के प्रकाश पर्व की मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन से आहत पूजा हेगड़े, बोलीं- 'सादगी में सुंदरता आपने सिखाई'
पुतिन ने यूक्रेन से सीधी वार्ता की पेशकश की