उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पीसीसी प्रमुख गोविंद डोटासरा के उस बयान पर सवाल उठाया है जिसमें उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर अपने कक्ष से महिला विधायकों पर नज़र रखने का आरोप लगाया था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिया गया बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
दीया कुमारी ने कहा कि वह स्वयं विधानसभा के उसी सदन का हिस्सा हैं जहाँ अन्य विधायक बैठते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में कैमरे लगना और कार्यवाही रिकॉर्ड करना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए शर्मनाक बयान महिलाओं के प्रति उनकी संकीर्ण और असंवेदनशील मानसिकता को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं।
'आज फिर उसी विकृत सोच की झलक देखने को मिल रही है'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष एक सम्मानित पद है और इस आसन की गरिमा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। दीया कुमारी ने कहा कि पिछली विधानसभा में भी एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने 'यह पुरुषों का राज्य है' कहकर महिलाओं का अपमान किया था। आज फिर उसी विकृत सोच की झलक देखने को मिल रही है।
'अपमानजनक आरोप लगाना बेहद शर्मनाक'
उन्होंने कहा कि जिन वरिष्ठ राजनेताओं ने अपना पूरा जीवन राजनीति और समाज सेवा में समर्पित कर दिया है, उन पर निराधार और अपमानजनक आरोप लगाना बेहद शर्मनाक है। यह कांग्रेस की हताशा और उसकी निम्न राजनीति को साफ़ दर्शाता है। राजस्थान की जनता महिलाओं का अपमान करने वाली और झूठे आरोपों की राजनीति करने वाली कांग्रेस को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
You may also like
रात में घर से बाहर न निकलें! बहराइच में लौट आया है 'आदमखोर' भेड़िया, चप्पे-चप्पे पर निगरानी
HIMUDA के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन, हिमाचल HC ने LIC को दिया आदेश; 2015 में लगाई थी रोक
पश्चिम बंगाल में जनऔषधि केंद्रों से सस्ती दवाइयां, आम लोगों तक पहुंची
छात्रा ने उठाया लड़की होने` का फायदा परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।
सूरजपुर पुलिस ने कोर्ट परिसर से दो फर्जी जमानती दबोचे, आधार कार्ड और जमानत संबंधी फर्जी दस्तावेज बरामद