Next Story
Newszop

राजस्थान के इस जिले में पकड़े गए 1.25 करोड़ के पुराने नोट, नोटबंदी के बावजूद बरामद हुई 1000 और 500 के नोटों की गड्डियां

Send Push

सलूंबर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हाईवे पर एक कार से करीब सवा करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त किए हैं। पुलिस ने इसमें सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वे नोट बदलने आए थे। सलूंबर एसपी राजेश यादव ने बताया- सलूंबर थाना प्रभारी मनीष खोईवाल को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उदयपुर-सलूंबर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की। 

इस दौरान एक कार को रुकवाकर जांच की गई तो उसमें नोटों की गड्डियां मिली। पुलिस ने मामले में कार सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। नोटों की गिनती करने पर कार में 1000 रुपए की 98 गड्डियां और 500 रुपए की 73 गड्डियां मिली। कुल रकम करीब एक करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए थी। एसपी ने बताया- कार में कुछ खाली कागजों के साथ केमिकल भी मिला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने नांदेड़ निवासी पद्मावत कुलकर्णी, कन्हैयालाल मेहता और कयूम को गिरफ्तार किया है। 

एसपी ने बताया- कन्हैयालाल सलूंबर के बस्सी का रहने वाला है और मुंबई में कारोबार करता है।आरंभिक पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया- हम नोट बदलने आए हैं। बदले में हमें कीमत का 12 प्रतिशत मिल रहा था।थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया- अवैध रूप से पुराने नोट ले जाते पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Loving Newspoint? Download the app now