राजस्थान से हज यात्रा-2025 आज (1 मई) शाम से शुरू हो रही है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज शाम 6:10 बजे पहली हज फ्लाइट उड़ान भरेगी, जिसमें 164 यात्री सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। यह विमान जेद्दा होते हुए मदीना पहुंचेगा। हज कमेटी ने यात्रियों को सख्त हिदायत दी है कि वे फ्लाइट के समय से कम से कम 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करें। ताकि समय पर दस्तावेज सत्यापन और इमिग्रेशन की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।
हज यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर विशेष काउंटर
हज कमेटी के अनुसार, 1 मई से 8 मई तक राजस्थान से कुल 17 फ्लाइट हज यात्रियों को लेकर रवाना होंगी। रोजाना एक या दो फ्लाइट के जरिए अलग-अलग जिलों से हज यात्रियों को भेजा जाएगा। एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के लिए विशेष काउंटर, मेडिकल सुविधाएं और सहायता केंद्र की व्यवस्था की गई है।
देशभर से 1 लाख से ज्यादा लोग हज पर जाएंगे
हाल ही में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने हज यात्रा के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने मक्का-मदीना की तीर्थयात्रा पर जाने वाले सभी 1 लाख 22 हजार 518 तीर्थयात्रियों को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा, "इस साल की हज यात्रा शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सभी के लिए सुचारू और निर्बाध हज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षित, धन्य और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हज यात्रा के लिए प्रार्थना करता हूँ।"
You may also like
जडेजा ने कर दी अलह ही बात, कहा गिल से कुछ मामलों में ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं साईं रिस्कफ्री खेल के साथ...
IPL 2025, LSG vs SRH: अभिषेक शर्मा और इशान किशन की साझेदारी ने बदला मैच का रुख, जानें मुकाबले का टर्निंग पॉइंट
IPL 2025 : CSK के लिए अगले सीजन भी मैदान में उतरेंगे धोनी ... कोच से आया ये जवाब...
उपराष्ट्रपति बोले- प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मैं भी भुक्तभोगी
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शमून क़ासमी ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात