राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए अलर्ट। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के दुलमेरा स्टेशन पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण जयपुर-सूरतगढ़ समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
जानिए उन ट्रेनों के नाम जिनका संचालन प्रभावित रहेगा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 3 से 10 अगस्त तक चलने वाली जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर ट्रेन का संचालन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा। लालगढ़-अबोहर ट्रेन भी 9 और 10 अगस्त को रद्द रहेगी। अबोहर-जोधपुर ट्रेन 9 और 10 अगस्त को आंशिक रूप से रद्द रहेगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर ट्रेन 30 जुलाई और 2 से 9 अगस्त तक और बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 31 जुलाई और 3 से 10 अगस्त तक भी आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन 6 से 8 अगस्त तक अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से ऋषिकेश से रवाना होगी। 2 अगस्त को कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन को बीकानेर स्टेशन पर 30 मिनट तक रोका जाएगा।
ईदगाह स्टेशन पर रुकेंगी पांच जोड़ी ट्रेनें
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण पांच जोड़ी ट्रेनें आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह स्टेशन पर रुकेंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राजेंद्र नगर टर्मिनल-अजमेर जंक्शन ट्रेन, बीकानेर-हावड़ा ट्रेन, 30 जुलाई से हावड़ा-जोधपुर ट्रेन, मुजफ्फरपुर-साबरमती ट्रेन, हावड़ा-बीकानेर ट्रेन, कोलकाता-उदयपुर सिटी ट्रेन, 31 जुलाई से जोधपुर-हावड़ा ट्रेन, 1 अगस्त से अजमेर जंक्शन-राजेंद्र नगर टर्मिनल ट्रेन, 2 अगस्त से साबरमती-मुजफ्फरपुर ट्रेन, 4 अगस्त से उदयपुर सिटी-कोलकाता ट्रेन आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह स्टेशन से रवाना होंगी।
You may also like
जियो ब्लैकरॉक की धमाकेदार एंट्री, पहले NFO में ही जुटाए 17,800 करोड़ रुपये
DPL Auction 2025: सहवाग के बड़े बेटे पर हुई लाखों की बारिश, तो DPL ऑक्शन में टूटा छोटे बेटे का दिल
कहीं आपके पास भी तो नहीं है 180 रुपये का ये स्मॉलकैप स्टॉक, 5 दिनों में ही 25% गिरी कीमत, बड़े निवेशकों ने बेचे कंपनी के शेयर
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब इन पर लगा दिया है गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप
भारत की रहस्यमयी झीलें: रंग बदलने वाली प्राकृतिक चमत्कार