राजस्थान में इन दिनों साइबर ठगी का धंधा जोरों पर चल रहा है। ऐसे में पूरा प्रदेश साइबर ठगी का हब बनता जा रहा है। आए दिन पुलिस और साइबर सेल को साइबर ठगी की शिकायतें मिल रही हैं। जिसके बाद पुलिस साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। हाल ही में जोधपुर में साइबर ठगी के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ये लोग अवैध कॉल सेंटर के जरिए ठगी कर रहे थे। इनके ठिकानों पर करीब 15 घंटे की छापेमारी की गई। जिसमें साइबर ठगी से जुड़ी कई चीजें बरामद की गईं। अब नया मामला उदयपुर से आया है, जहां एक अवैध कॉल सेंटर से 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अवैध कॉल सेंटर के जरिए कनाडा के लोगों से ठगी की जा रही थी। अवैध कॉल सेंटर से 31 युवक और 10 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोग दिल्ली, मणिपुर, मेघालय, असम और अहमदाबाद के हैं।
30 लैपटॉप 48 मोबाइल जब्त
उदयपुर पुलिस की ओर से अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर की सवीना थाना पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 31 युवक और 10 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि सवीना थाना क्षेत्र के डाकनकोटड़ा स्थित द सफायर रिसोर्ट होटल में वन वे टेक्नोलॉजी के नाम से अवैध कॉल सेंटर संचालित होने की सूचना मिली थी। मौके पर कार्रवाई की गई। मौके से 30 लैपटॉप, 48 मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
अमेजन कर्मचारी बनकर कर रहे थे लोगों से ठगी
आरोपी यहां बैठकर कनाडा के लोगों से ठगी कर रहे थे। इसमें दीपू भाई पटेल नाम का सरगना अमेजन का लिंक और डाटा अन्य आरोपियों को देता था और आरोपी युवक-युवतियां कॉल कर लोगों से ठगी करते थे और बिट कॉइन के जरिए पैसे ऐंठते थे। पुलिस मामले में आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है। इसमें शामिल युवक-युवतियां मेघालय, मणिपुर, दिल्ली, असम, अहमदाबाद के रहने वाले हैं।
You may also like
पानीघट्टा चाय बागान दस साल बाद खुला
जींद में गहराया पेजयल संकट,बरवाला ब्रांच से कम आ रहा पानी
देवभूमि में अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
Uttar Pradesh : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 41 गांवों में अधिग्रहित करेगा 13,300 एकड़ जमीन
कलिंगा सुपर कप फाइनल: एशिया के लिए गोल्डन टिकट के लिए गोवा और जमशेदपुर आमने-सामने