Next Story
Newszop

बांग्लादेश में अमेरिकी सैन्य विमान और अधिकारियों की मौजूदगी की जमकर चर्चा, जानिए क्या है मामला

Send Push
ISPR बांग्लादेश में चटगांव के शाह अमानत हवाई अड्डे पर अमेरिकी वायुसेना के सैनिक

बांग्लादेश के चटगांव स्थित शाह अमानत हवाई अड्डे पर बीते दिनों अमेरिका के कई सैन्य विमानों और कर्मचारियों की आवाजाही देखी गई. इस मुद्दे को लेकर बांग्लादेश में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई.

कई लोगों ने एयरपोर्ट पर खड़े कुछ सैन्य विमानों की तस्वीरें और वीडियो फ़ेसबुक पर शेयर किए और सवाल किया, "चटगांव एयरपोर्ट पर तीन अमेरिकी लड़ाकू विमान क्यों खड़े हैं?"

कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि अमेरिकी वायुसेना के अधिकारी चटगांव के जिस होटल में रह रहे हैं, उसके गेस्ट रजिस्टर में उनके नाम या पहचान संबंधी दस्तावेज़ों का कोई ज़िक्र नहीं किया गया है.

बीते दिनों बांग्लादेश में कई प्राइवेट अकाउंट्स और फ़ेसबुक ग्रुप्स में ऐसे कई पोस्ट और वीडियो शेयर किए गए हैं.

बांग्लादेश इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार और बुधवार को दो अलग-अलग प्रेस बयान जारी कर कहा था कि चटगांव में सात दिन का साझा सैन्य अभ्यास 'ऑपरेशन पैसिफ़िक एंजेल 25-3' चलाया गया जिसमें बांग्लादेश की वायुसेना और अमेरिका की एयरफ़ोर्स ने हिस्सा लिया.

दूसरी ओर, ढाका में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने अपने फ़ेसबुक पेज पर इस साझा सैन्य अभ्यास के बारे में जानकारी दी.

मीडिया को भी एक बयान के ज़रिए इसकी जानकारी दी गई थी. बयान के अनुसार, अमेरिका और बांग्लादेश 'पैसिफ़िक एंजेल' साझा युद्धाभ्यास के ज़रिए अपने रक्षा सहयोग को और अधिक मज़बूत बनाने की ओर बढ़ रहे हैं.

वहीं, चटगांव के रेडिसन ब्लू होटल के मैनेजमेंट ने उन आरोपों को निराधार बताया है जिनमें कहा गया है कि होटल के रजिस्टर में बिना एंट्री किए अमेरिकी अधिकारी वहां रह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कैसी चर्चा

बीते मंगलवार हज़रत एम. हसन नाम के एक व्यक्ति के फ़ेसबुक पेज पर चटगांव हवाई अड्डे पर अमेरिकी वायुसेना के विमानों के बारे में अपने स्टेटस पर एक पोस्ट किया.

इसमें लिखा था, "चटगांव के शाह अमानत हवाई अड्डे पर युद्धक्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले कई लड़ाकू विमान देखे गए हैं. उनमें अमेरिकी वायुसेना के तीन सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान भी शामिल हैं."

इस स्टेटस पोस्ट में एक वीडियो भी था जिसमें अमेरिकी पायलटों और एयरफ़ोर्स के अधिकारियों को सामान के साथ रेडिसन ब्लू होटल के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में एक व्यक्ति कहते हैं कि दुबई जाते समय उन्होंने देखा कि चटगांव एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैन्य विमान खड़े हैं और एयरफ़ोर्स के अधिकारी मौजूद हैं.

स्टेटस पोस्ट में ये आरोप लगाया गया कि अमेरिकी वायुसेना ने बांग्लादेश सेना की ओर से संचालित होटल रेडिसन ब्लू के रजिस्टर में कोई एंट्री किए बिना ही वहां 120 कमरों की बुकिंग की है.

इस पोस्ट को कई अन्य यूज़र्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. बुधवार को बांग्लादेश के कई लोगों ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

image ISPR बांग्लादेश और अमेरिका ने चटगांव में सात दिन का साझा सैन्य युद्धाभ्यास किया है

ज़ाहिदुल हसन नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र ने इस वीडियो के साथ अपनी पोस्ट में लिखा, "चटगांव एयरपोर्ट पर तीन अमेरिकी सैन्य विमान खड़े हैं. तो क्या सत्ता में बने रहने के लिए देश को अमेरिका के हाथों बेच दिया गया?"

अबुल बशर नाम के एक व्यक्ति ने बांग्लादेश के एक स्थानीय टेलीविज़न चैनल पर इस बारे में प्रसारित ख़बर का वीडियो शेयर किया.

अबुल बशर ने लिखा, "बांग्लादेश की ज़मीन पर अमेरिकी वायुसेना क्यों आई है, यह कोई सैन्य अभ्यास नहीं बल्कि देश पर क़ब्ज़े की प्रक्रिया है."

ज़ाहिद हुसैन नाम के एक अन्य व्यक्ति ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में सवाल किया, "बीते कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि बांग्लादेश में अमेरिकी सेना की आवाजाही में काफ़ी तेज़ी आई है. ट्रेनिंग के नाम पर कभी सिलहट, कभी कॉक्स बाज़ार और कभी चटगांव में साझा सैन्य अभ्यास किया जा रहा है. इस बढ़ते सैन्य अभ्यास की असली वजह क्या है?"

ज़ाहिद ने भी अपनी पोस्ट में दावा किया है कि चटगांव के रेडिसन ब्लू होटल में रजिस्ट्रेशन के बिना ही अमेरिकी सेना के 120 अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने का इंतज़ाम किया गया है.

  • बांग्लादेश: ढाका यूनिवर्सिटी में जमात-ए-इस्लामी की जीत भारत के लिए चिंता की बात क्यों?
  • 'भारत ने हमें बंधकों की तरह नाव में बिठा कर समंदर में फेंक दिया'- रोहिंग्या शरणार्थियों की आपबीती
  • पाकिस्तान ने दोस्ती के लिए दी इस्लाम की दुहाई, बांग्लादेश ने ये पुरानी शर्त दोहराई
बांग्लादेश के आईएसपीआर का क्या कहना है? image ISPR सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि अमेरिकी सैन्य विमान बांग्लादेश में क्यों हैं?

बांग्लादेश आईएसपीआर ने एक बयान में कहा था कि बांग्लादेश एयरफ़ोर्स और अमेरिकी पैसिफ़िक एयरफ़ोर्स के अधिकारी और जवान सात दिवसीय साझा सैन्य अभ्यास कर रहे हैं. यह सैन्य अभ्यास 18 सितंबर को ख़त्म हुआ.

बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि इस दौरान उड़ान के प्रशिक्षण के अलावा ट्रैकिंग और सर्वाइवल एक्सरसाइज़ का आयोजन किया गया. साथ ही हवा और ज़मीन पर युद्धकालीन परिस्थिति का मुक़ाबला करने की ट्रेनिंग दी गई और जांच और बचाव कार्यों का भी अभ्यास किया गया.

आईएसपीआर का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि बांग्लादेश में इस तरह का साझा सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया हो.

इससे पहले आईएसपीआर ने मंगलवार को भी एक बयान जारी किया था. इसमें कहा गया था कि इस सैन्य अभ्यास में बांग्लादेश वायुसेना के एक सी-130 मालवाहक विमान के अलावा एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर और पैसिफ़िक एयरफ़ोर्स के दो सी-130 जे विमानों ने हिस्सा लिया है.

साथ ही इसमें बांग्लादेश की तरफ से वहां की वायुसेना के 150 और अमेरिकी एयरफ़ोर्स के 92 अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

अमेरिकी दूतावास ने क्या बताया? image US Embassy साझा युद्धाभ्यास में हिस्सा लेते बांग्लादेश और अमेरिकी सैन्य अधिकारी

ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी इस साझा सैन्य अभ्यास के बारे में फ़ेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी.

इसके अलावा मीडिया को इस बारे में जानकारी देने के लिए एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया था. बयान के अनुसार अमेरिका और बांग्लादेश पैसिफ़िक एंजेल अभ्यास के ज़रिए रक्षा सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं.

दूतावास ने बताया कि प्रभारी राजदूत ट्रेसी ऐन जैकबसन ने 16 सितंबर को चटगांव के ज़हरूल हक़ छावनी में बांग्लादेश सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पैसिफ़िक एंजेल 25 अभ्यास का निरीक्षण किया.

दूतावास के अनुसार, सात दिनों के इस बहुपक्षीय कार्यक्रम में अमेरिका के 92 और बांग्लादेश वायुसेना के 90 सदस्य शामिल हुए. साथ ही श्रीलंका की वायुसेना के दो चिकित्सा कर्मी, ओरेगन नेशनल गार्ड और अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों ने भी हिस्सा लिया.

अमेरिकी दूतावास के अनुसार, इस अभ्यास का मुख्य लक्ष्य विमानन सुरक्षा, इंजीनियरिंग सहायता, चिकित्सा तैयारी और आपदा प्रबंधन गतिविधियों में सहयोग बढ़ाना था.

30 सितंबर, 2015 को बीबीसी बांग्ला की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिका और बांग्लादेश की नौसेनाओं ने समुद्र में रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के लिए पांचवीं बार साझा अभ्यास में हिस्सा लिया है. 2022 में भी दोनों देशों ने ऐसे ही एक अभ्यास में हिस्सा लिया था.

  • पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बांग्लादेश दौरे पर क्यों माफ़ी की मांग तेज़ हो रही है?
  • बांग्लादेश का दावा, 'भारत में अवामी लीग के दफ़्तर', विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
  • भारत से दूर, चीन-पाकिस्तान के कितने क़रीब पहुँचा बांग्लादेश
होटल ने आरोपों पर क्या कहा? image TV grab वायरल वीडियो में मौजूद अमेरिकी वायुसेना की सदस्य

अमेरिकी वायुसेना की वर्दी पहने एक महिला का वीडियो बांग्लादेश की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है और इसे अपना स्टेटस बनाया है.

कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने यह आरोप लगाया कि अमेरिकी अधिकारी और सैन्यकर्मी होटल के गेस्ट रजिस्टर में बिना किसी रजिस्ट्रेशन के होटल में रह रहे हैं.

लेकिन बीबीसी बांग्ला से बातचीत में होटल प्रबंधन ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

होटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, "अमेरिका का एक ग्रुप हमारे होटल में ठहरा है. उसमें क़रीब 100 लोग हैं. लेकिन ये अमेरिकी एयरफ़ोर्स के सदस्य हैं या नहीं, यह बताना संभव नहीं है."

उनका कहना है कि इस मामले में प्रक्रियाओं का पालन किया गया है और दूसरे गेस्ट की तरह अमेरिकी लोगों को पासपोर्ट और वीज़ा जैसे ज़रूरी दस्तावेज़ की कॉपी देने के बाद ही होटल में कमरे दिए गए हैं.

होटल के अधिकारी का कहना था, "रेडिसन जैसे होटल में सबके लिए एक जैसे प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है. यहां ठहरने वाले किसी भी विदेशी व्यक्ति को अपने पासपोर्ट और वीज़ा की कॉपी देनी होती है. अमेरिकी नागरिकों ने भी अपने तमाम दस्तावेज़ दिए हैं."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

  • बांग्लादेश: पैग़ंबर मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ हिंसा
  • ताजुद्दीन अहमद: बांग्लादेश के पहले कार्यवाहक पीएम जिन्होंने मौत से पहले नमाज़ की इजाज़त मांगी
  • बांग्लादेश: चीन में बना फ़ाइटर जेट स्कूल की इमारत से जा टकराया, अब तक 20 की मौत, डेढ़ सौ से ज़्यादा घायल
  • बांग्लादेश में जिस घर को सत्यजीत रे के परिवार का बताया जा रहा है, आख़िर वह किसका है?
image
Loving Newspoint? Download the app now