उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक दलित को पेड़ से उल्टा लटका कर लाठी-डंडों से पीटने का आरोप कुछ लोगों पर लगा, एक स्थानीय शख्स ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
यह घटना 10 जुलाई की रात की है, जिसमें नरेश पासी नाम के एक दलित को चोरी करने के आरोप में पीटा गया.
वहीं, इस मामले में विजय सिंह लोधी नाम के व्यक्ति का आरोप है कि जब उन्होंने बचाव की कोशिश की तो उन पर भी हमला हुआ. उन्होंने ही इस मामले में स्थानीय थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई है, जिसकी कॉपी बीबीसी के पास भी है.
पुलिस ने अब तक इस मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.
इस पूरी घटना के बारे में जानने के लिए हम नरेश पासी के घर पहुंचे तो चारपाई पर लेटे नरेश पासी दर्द से कराह रहे थे.
आरोपों के मुताबिक़, 10 जुलाई की रात फतेहपुर के पिपरहा पुरवा गांव में 42 साल के नरेश पासी को कुछ लोगों ने कथित चोरी के शक़ में पेड़ से उल्टा लटका कर लाठी-डंडों से पीटा था.
घटना के बारे पुलिस को कैसे दी गई जानकारी
मामले की सूचना पुलिस को देने वाले विजय सिंह लोधी पेशे से वकील हैं.
विजय लोधी ने बीबीसी को बताया, "मैं घर पर सो रहा था. प्रधान नरेंद्र सिंह लोधी का फ़ोन कॉल आया. वो बोले कि कुछ लोग नरेश पासी को पेड़ से बांधकर मार रहे हैं, वह मर जाएगा."
"हमने वहां जाकर देखा कि नरेश पासी को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा जा रहा था. नरेश को काफी चोट लगी थी. मैंने घटनास्थल से वीडियो बना कर सोशल मीडिया एक्स पर फतेहपुर पुलिस और डायल 112 को टैग करके पोस्ट किया."
उनका कहना है कि मामले को लेकर ज़्यादा आक्रोश न फैले, इसलिए पुलिस ने उनसे ये वीडियो सोशल मीडिया से हटवा दिया.
- प्रयागराज में दलित युवक की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, परिवार का आरोप- गेहूं का बोझा न उठाने पर हुई हत्या
- आंबेडकर जयंती पर दलित युवकों की पिटाई, दिए करंट के झटके, अब राज़ीनामे का दबाव
- यूपी का दिहुली जनसंहार: 24 दलितों की हत्या के मामले में तीनों दोषियों को मौत की सज़ा
इस मामले में पुलिस ने सात नामजद और पांच अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एससी/एसटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
खागा कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बीबीसी को बताया, "अभियुक्तों के परिजन भले ही पीड़ित को चोर बता रहे हों, लेकिन पुलिस रिकॉर्ड में ऐसा कुछ नहीं है. इस मामले में अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले के मुख्य अभियुक्त राजेश लोधी अभी तक फरार हैं."
स्थानीय खागा सीट से बीजेपी विधायक कृष्णा पासवान बीबीसी से कहती हैं, "हमें घटना की जानकारी है. एफ़आईआर हुई है, जो लोग शामिल थे जेल गए हैं, इस मामले में कार्रवाई हुई है."
क्या है पूरा मामला?10 जुलाई को क़रीब दस बजे रात नरेश पासी धान लगाने के लिए गांव से बाहर अपने खेत में पानी भर कर लौट रहे थे तभी चार-पांच लोगों ने नरेश को पीछे से पकड़ लिया.
नरेश पासी बताते हैं, "वो लोग चोर-चोर चिल्ला रहे थे. मुझे पेड़ से बांध कर पीटा जा रहा था. मुझे ज़्यादा याद नहीं है क्योंकि मैं बेहोश हो गया था. मैंने उन लोगों के हाथ-पैर जोड़े लेकिन उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा. "
"उन लोगों को लगा कि मैं मर गया, तब उन्होंने हमें छोड़ दिया."
नरेश पासी आरोप लगाते हैं, "जबसे हम बउहाई का पुरवा गांव से यहां पिपरहा पुरवा गांव से बाहर खेत में आए हैं तभी से लोधी लोग हमें पसंद नहीं करते. लड़के घर के सामने गाड़ी से आते हैं और गाली देकर चले जाते हैं."
- ऊना में दलितों के साथ हिंसा के 9 साल, अब कैसी स्थिति में हैं परिवार? ग्राउंड रिपोर्ट
- अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर पुलिस और परिवार का क्या कहना है?
- बिहार: दलित बच्ची की बलात्कार के बाद मौत, परिजन बोले- 'बच्ची को लेकर अस्पताल में भटकते रहे'
नरेश पासी छोटी जोत के किसान हैं. बटई पर खेती और मज़दूरी कर अपना घर चलाते हैं.
उनकी पत्नी अनीता देवी बताती हैं, "जब पुलिस उस दिन मेरे पति को घर लेकर आई तो मैं उन्हें पहचान नहीं पाई. वो बेहोशी की हालत में थे. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं? फतेहपुर जिला अस्पताल से सात दिन के बाद घर वापस आए हैं."
वो आरोप लगाती हैं, "गांव में लोधी लोग ज़्यादा हैं. तीन साल पहले भी हमारे पति को मारा था और मुझे भी गाली दी थी, क्योंकि हमारा सुअर उनके खेत में चला गया था. उसके बाद हमने सुअर पालना बंद कर दिया. ये लोग चाहते हैं उनके घर के क़रीब पासी न रहें."

फतेहपुर लोकसभा सीट से एसपी सांसद नरेश उत्तम पटेल ने बीबीसी से कहा, "पूरे प्रदेश में दलितों के ख़िलाफ़ जो घटनाएं हो रही हैं वह सरकार की ढिलाई की वजह से हो रही हैं. सरकार की ओर से अपराधियों को दंडित नहीं किया जा रहा है. सरकार पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है."
नरेश पासी का कहना है कि उनके नाम पर गांव के तालाब में मत्स्य पालन का पट्टा है, लेकिन आए दिन तालाब के पानी को लेकर विवाद होता रहता है.
नरेश पासी आरोप लगाते हैं, "वो लोग तालाब से पानी निकाल कर सिंचाई कर लेते हैं, मछली निकाल ले जाते हैं. मैं मना करता हूँ तो गाली देते हैं. अगर तालाब से पानी निकाल लेंगे तो मछलियां कैसे जिंदा रहेंगी?"
वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव आरोप लगाते हैं, "पट्टा मिलने के कारण लोगों को उससे जलन हो रही थी. जो अभियुक्त फरार है उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित हो चुका है."
- दलितों को गुजरात में 40 साल के संघर्ष के बाद कैसे मिली ज़मीन?
- भारत की पहली दलित अभिनेत्री पी.के. रोज़ी को क्यों बदलनी पड़ी थी पहचान?
- आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के बाद क्या बीजेपी बैकफ़ुट पर है?
इस मामले में गिरफ़्तार अर्जुन लोधी की पत्नी निर्मला लोधी आरोप लगाती हैं, "नरेश पासी चोरी कर रहा था, तभी लोगों ने पकड़ लिया. गांव के लोगों ने उसे मारा-पीटा, हमारे पति भी गांववालों के साथ थे लेकिन उन्हें झूठा फंसाया गया है."
घटनास्थल से कुछ दूर रहने वाली रामकली दावा करती हैं, "उस दिन रात में शोरगुल सुन कर मैं भी वहां पहुंची. वहां गांव के काफ़ी लोग जमा थे. नरेश पासी घर की दीवार काटकर संदूक बाहर निकाल रहा था तभी खट-पट की आवाज़ सुनकर सब उठे और उसे पकड़ लिया."
रामकली के परिवार से ताल्लुक रखने वाले अर्जुन लोधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हालांकि जिस ईंट की दीवार को काट कर संदूक निकालने का दावा लोधी जाति से जुड़े लोग कर रहे हैं वह जगह इतनी बड़ी नहीं है कि उससे संदूक निकाला जा सके.
ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह लोधी ने बताया, "नरेश पासी को चोरी करते हुए पकड़ा था. वह पहले कई बार लोगों के घर से चना, लाही और गेहूं चोरी करता पकड़ा गया था. इस बार लोग काफी गुस्से में थे. कुछ लोग नशे में भी थे."
हालांकि पुलिस का कहना है कि पुलिस रिकॉर्ड में नरेश पासी के नाम पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
- पश्चिम बंगाल के इस मंदिर में दलितों को प्रवेश मिलने में '350 साल' लग गए
- पीके रोज़ी: दलित महिला ने जो राह बनायी, उस पर कितना चल पाया है भारत का सिनेमा
- यूपी: अमेठी में दलित शिक्षक की पत्नी और बच्चों समेत हत्या, क्या है पूरा मामला
नरेश पासी का परिवार पांच लोगों का है. इस परिवार को उज्ज्वला योजना के एक गैस सिलेंडर के अलावा किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है.
नरेश का कहना है कि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक बिजली पहुंची नहीं है. अनीता देवी अपना मोबाइल दूसरे गांव में चार्ज करने जाती हैं.
अनीता देवी कहती हैं, "हमें आज तक किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला. न शौचालय मिला और न हैंडपंप मिला. हम आधा किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं और मोबाइल दूसरे गांव में चार्ज करते हैं. कर्ज पर ट्रैक्टर लिया है लेकिन अब इसे कौन चलाएगा? हम कर्ज कैसे चुकाएंगे?"
नरेश पासी सरकारी लाभ न मिलने के पीछे आरोप लगाते हैं, "हमें एक आवास तक नहीं मिला है. गांव का प्रधान लोधी है और हम दलित हैं इसलिए हमें कोई सरकारी लाभ नहीं देते हैं."
हालांकि ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह लोधी सरकारी लाभ न मिलने के लिए पूर्व प्रधान और नरेश पासी को दोषी ठहराते हैं.
नरेंद्र सिंह बीबीसी से कहते हैं, "पूर्व प्रधान ने कोई सरकारी लाभ नहीं दिया होगा, इसलिए नहीं मिला. नरेश पासी जंगल में बसे हैं वहां क्या लाभ मिलेगा? हर घर नल जल योजना उनके घर के पास तक पहुंच गई है उन्होंने कनेक्शन नहीं लिया होगा. बाकी जहां तक रही आवास की बात तो नरेश पासी ने कभी कोशिश ही नहीं की."
क्या कहते हैं आंकड़े?उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति के लोगों पर होने वाले अपराधों की संख्या बढ़ी है.
उत्तर प्रदेश में साल 2022 में अनुसूचित जातियों के ख़िलाफ़ अपराध के 15,368 मामले दर्ज किए गए, जो अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है.
एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में अनुसूचित जातियों के ख़िलाफ़ अपराध के 12,714 मामले और साल 2021 में 13,146 मामले दर्ज हुए थे.
- शैलजा पाइक: झुग्गी बस्ती से निकलकर 7 करोड़ की अमेरिकी फै़लोशिप हासिल करने वालीं पहली दलित महिला
- वो जर्मन महिला जिन्होंने भारत में जामिया विश्वविद्यालय की स्थापना में मदद की और बनीं 'आपा जान'
- सिएरा लियोन: जहां हज़ारों औरतें सेक्स वर्कर बनने पर हैं मजबूर
- चेन्नई में लिपस्टिक लगाने पर क्या महिला मार्शल का ट्रांसफर हुआ, ये है पूरा विवाद
You may also like
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
5 सालों में करनाˈ है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्त,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत, हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं, चेकअप कराएं
LIC की इस स्कीमˈ ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
Stocks to Buy: आज Laurus Labs और Chennai Petro समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?