बीबीसी उर्दू ने बताया है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के सेक्टर जी-11 में कचहरी के बाहर धमाका हुआ है.
पुलिस के मुताबिक़, इस धमाके में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह विस्फोट किस तरीक़े का था इसके बारे में पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है, लेकिन अदालत को वकीलों, जजों और आम लोगों से खाली करा दिया गया है.
पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा कर रहे हैं, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.
पुलिस ने बताया, "धमाके के बारे में जांच की जा रही है. हालांकि कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. फ़ॉरेंसिक टीम से जानकारी मिलने के बाद हम कुछ बता पाएंगे."
यह धमाका इस्लामाबाद ज़िला न्यायालय के प्रवेश द्वार के पास हुआ, जहां आम तौर पर अदालती काम से आए लोगों की भीड़ रहती है.
इस घटना के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि पाकिस्तान जंग के हालात में है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "अगर कोई यह सोचता है कि पाकिस्तान की सेना अफ़ग़ान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र और सुदूर बलूचिस्तान के इलाक़ों में जंग लड़ रही है तो आज इस्लामाबाद ज़िला कचहरी में हुआ आत्मघाती हमला एक वेकअप कॉल है कि यह सारे पाकिस्तान की जंग है."
"जनता की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सेना रोज़ाना बलिदान दे रही है. इस माहौल में काबुल के शासकों से कामयाब बातचीत की उम्मीद रखना निरर्थक है."
"काबुल के शासक पाकिस्तान में दहशतगर्दी को रोक सकते हैं लेकिन इस्लामाबाद तक जंग को लाना काबुल से एक पैग़ाम है जिसका पाकिस्तान भरपूर जवाब देने की पूरी ताक़त रखता है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- दिल्ली धमाका: पीएम मोदी बोले- 'किसी को बख़्शा नहीं जाएगा', अब तक क्या-क्या पता है?
- दिल्ली धमाका: अब तक नहीं मिले इन चार सवालों के जवाब
- दिल्ली धमाका: एलएनजेपी अस्पताल में रात में कैसा था माहौल?
You may also like

India Critical Minerals: चीन की ये दीवार तोड़ेंगे भारतीय... 57 लाख की फौज होगी तैयार, सबसे बड़ा 'इकोनॉमिक थ्रिलर'

Rajasthan: सुधांश पंत की राजस्थान से विदाई, कौन होगा अगला मुख्य सचिव? लंबी रेस में चर्चा में ये नाम

दिल्ली विस्फोट सुरक्षा चूक, उठाया जाए कोई ठोस कदम: तेज प्रताप यादव

अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 19% घटा, स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स में आया 2,004 करोड़ का इनफ्लो

चीन व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि के उद्देश्य और लक्ष्यों की दृढ़ता से रक्षा करता है : ली सोंग





