भागलपुर, 22 जून (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का विवादों से चोली-दामन का नाता रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल पर पेंशन भुगतान में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सिंडिकेट के सदस्य रविवार को कुलपति आवास परिसर में धरने पर बैठ गए।
प्रदर्शन कर रहे लोगों में निर्लेश कुमार, मोहम्मद मुश्फिक आलम, के. के. मंडल और मुकेश कुमार जैसे वरिष्ठ सदस्य शामिल थे। इन्होंने कुलपति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना घूस दिए पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं सदस्यों ने बताया कि कुलपति अपने आवास को ही कार्यालय बना लिए हैं। अगर प्रशासनिक भवन में बैठते तो परीक्षा विभाग में जो धांधली हुआ था वह धांधली नहीं होता। सदस्यों का आरोप है कि कुलपति ने अपनी जिम्मेदारी से हटकर दलाली की भूमिका अपना ली है।
प्रदर्शन के दौरान सदस्यों ने चेतावनी दिया कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि यह केवल व्यक्तिगत समस्या नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय के तमाम सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हक से जुड़ा गंभीर मामला है। अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों की अनदेखी हुई तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
The post पेंशन भुगतान में अनियमितता को लेकर धरना appeared first on cliQ India Hindi.
You may also like
Jokes: टीचर&बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाएं तो वह सफल जरूर होती हैं, पढ़े फिर आगे क्या हुआ----
15वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन मलेशिया में आयोजित, रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए : दिग्विजय
अदाणी समूह अगले पांच वर्षों में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा : गौतम अदाणी
Post Office Scheme: इस स्कीम में निवेश करने पर मिलेगी 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर