लखनऊ में एक मां ने अपनी 6 साल की बेटी का इसलिए मर्डर कर दिया क्योंकि वह अपने पति को फंसना चाहती थी. लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही रोशनी ने बेटी सना की हत्या कर आरोप पुलिस पर लगा दिया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना कैसरबाग के खंदारी पुलिस चौकी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 6 वर्षीय सना फराह खान की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. पुलिस ने बच्ची की मां रोशनी खान और उसके लिव-इन पार्टनर उदित जायसवाल को हिरासत में लिया है.पुलिस की जांच में चुआनकाने वाला खुलासा हुआ है. रोशनी ने अपने पति शाहरुख़ को फंसाने के लिए बेटी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने लाश के सामने पार्टी भी की.
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक सोमवार रात करीब 3 बजे कण्ट्रोल रूम को फोन आया. रोशनी ने बताया कि उसके पति शाहरुख़ ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्राइम सीन को सेफ किया. लेकिन लाश से आ रही बदबू और रोशनी के बार-बार बदलते बयानों ने पुलिस को शक पैदा किया. क्योंकि यह मौत चढ़ घंटों पहले की नहीं थी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम को लाश के पुराने होने का संदेह हुआ, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि लाश 36 घंटे पुरानी थी और सना की मौत दम घुटने से हुई, जिसमें मुंह और गला दबाकर हत्या की बात सामने आई.
जांच के दौरान पुलिस को रोशनी पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ के बाद रोशनी ने अपनी बेटी सना की हत्या करना कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने पति शाहरुख को फंसाने के इरादे से यह वारदात को अंजाम दिया. रोशनी, जो एक बार में काम करती थी, अपने पति से अलग रह रही थी और बीते कुछ समय से उदित जायसवाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. बच्ची सना भी मां के साथ ही रहती थी.
पुलिस के मुताबिक शाहरुख़ और रोशनी विवाद चल रहा था, जिसके बाद से वह अपने लिव इन पार्टनर उदित और बेटी के साथ अलग रह रही थी. रविवार रात को ही बेटी की हत्या कर पति शाहरुख़ को फंसाने की साजिश रची. सोमवार रात जब शाहरुख़ घर पहुंचा तो रोशनी ने फिर से झगड़ा किया और वह वहां से चला गया. पुलिस ने शाहरुख़ की लोकेशन ट्रेस की और पूछताछ में भी उसने पूरी घटना को बताया।
पुलिस ने बताया कि रोशनी बार-बार अपने बयान बदल रही थी और गुमराह करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन उसका लिव इन पार्टनर उदित टूट गया और उसने हत्या की पूरी वारदात को बता दिया। उसने बताया कि सना की हत्या रविवार रात को ही गला दबाकर कर दी गई थी. इसके बाद उन्होंने वहां पार्टी भी की थी. फिर सोमवार को शाहरुख़ आया और झगड़ा के बाद चला गया. फिर उसे फंसाने के लिए पुलिस को हत्या की सूचना दी गई.
You may also like
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भव्य ज्वाइनिंग कार्यक्रम आयोजित
सीएसजेएमयू के दीन दयाल शोध केंद्र में आयोजित हुआ दीक्षारम्भ संस्कार
योगी सरकार में 24 घंटे में बदले जा रहे है ट्रांसफार्मर : राजेन्द्र सिंह पटेल
कार अचानक बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
जितेंद्र आव्हाड को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश : रोहित पवार