India vs United Arab Emirates Pitch Report, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच बुधवार, 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
Dubai International Cricket Stadium, Dubai Pitch Report
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है जहां 100 से ज्यादा टी20I मैच खेले गए हैं। जान लें कि यहां अब तक 110 टी20I मैच हुए हैं जिसमें से 58 रन चेज़ और 51 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। बता दें कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 139 रन रहा है।
ये भी जान लीजिए कि दुबई के मैदान पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2024 में यूएई और कुवैत के बीच खेला गया था जो कि मेजबान टीम ने 153 रनों का स्कोर डिफेंड करते हुए 2 रनों से जीता था। इस मैच में 39.3 ओवर के खेल में 304 रन बने और 19 विकेट गिरे।
ये भी पढ़ें:IND vs UAE Match Prediction, Asia Cup 2025: भारत बनाम यूएई! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
You may also like
खेलः भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 और कास्पारोव ने आनंद को 13-11 से हराया
शिलाजीत नहीं ये एक लकड़ी देगी घोड़े जितनी` ताकत, एक ही बार में पत्नी हो जाएगी खुश
बिहार चुनाव 2025: मोरवा में राजद और जदयू लहराएंगे परचम या 'रोजगार' की बिसात पर पलटेगी बाजी?
Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या मित्तल से लेकर नीलम तक की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम, जब सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल
'जिगरा' की रिलीज को 1 साल पूरे, आलिया भट्ट ने शेयर की पहली मीटिंग की तस्वीर