Next Story
Newszop

Asia Cup: बांग्लादेश से मैच के बाद बेकाबू हुए राशिद खान, पाकिस्तानी अंपायर फैसल अफरीदी से हुई गरमागरमी; VIDEO

Send Push
image

अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट का समीकरण और दिलचस्प बना दिया। लेकिन मैच के बाद जो नज़ारा देखने को मिला, उसने सभी को चौंका दिया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान गुस्से में पाकिस्तानी अंपायर फैसल अफरीदी से भिड़ गए और दोनों के बीच बहस होती नजर आई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

मंगलवार (16 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 का ग्रुप-बी मुकाबला खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए। तंजीद हसन ने ताबड़तोड़ 31 गेंदों पर 52 रन बनाए, वहीं सैफ हसन ने 30 रन की पारी खेली। बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत के बाद मिडिल ओवरों में विकेट गंवाए, लेकिन आखिर में टीम का स्कोर सम्मानजनक रहा।

अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने गेंदबाजी में दम दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। नूर अहमद ने भी 2 विकेट चटकाए जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 1 विकेट लिया।

155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और लगातार अंतराल में विकेट गिरने से मैच हाथ से निकल गया। रहमानुल्लाह गुरबाज (35) और उमरजई (30) ने कोशिश की, लेकिन टीम 8 रन से पीछे रह गई। राशिद खान ने भी 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर उम्मीद जगाई, मगर 19वें ओवर में उनका विकेट गिरते ही अफगानिस्तान की उम्मीदें खत्म हो गईं।

मैच के बाद मैदान पर अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिला। गुस्से में भरे राशिद खान सीधे पाकिस्तानी अंपायर फैसल अफरीदी की ओर बढ़े और उनसे बहस करने लगे। इस दौरान राशिद काफी आक्रामक अंदाज में नजर आए। खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

VIDEO:

ان افغانی باندروں کی اکڑ دیکھیں رسی جل گئی پر بل نہ گیا ناچ نہ جانے آنگن ٹیڑھا کھیل خود نہیں پائے اور غصہ پاکستانی ایمپائر فیصل افریدی پر اور میچ ہارنے کے بعد بھی افغانی پلیر اکڑ ایسی دکھا رہا ہے جیسے ٹورنامنٹ جیت pic.twitter.com/B7x2G2ETGK

mdash; صحرانورد (Aadiiroy2) September 16, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर-4 की रेस को और रोमांचक बना दिया है। अब गुरुवार (18 सितंबर) को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला ग्रुप-बी का आखिरी लीग मैच तय करेगा कि ग्रुप-बी से कौन सी दो टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी।

Loving Newspoint? Download the app now