अगली ख़बर
Newszop

Smriti Mandhana ने सिर्फ 23 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा Belinda Clark का 28 साल पुराना महारिकॉर्ड

Send Push
image

Smriti Mandhana Record: भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शुक्रवार, 09 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) के 10वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका (IN-W vs SA-W ODI) के खिलाफ सिर्फ 23 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) का एक 28 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि स्मृति मंधाना ने वुमेंस वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 32 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़ते हुए 23 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि इसी के साथ उन्होंने साल 2025 में ODI फॉर्मेट में अपने 982 रन पूरे किए और ऐसा करते हुए वो एक कलेंडर ईयर में ODI फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।

जान लें कि स्मृति मंधाना ने ये कारनामा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूर्व और दिग्गज खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क को पछाड़ा है जिन्होंने साल 1997 में वनडे फॉर्मेट में 970 रन ठोके थे। इस खास रिकॉर्डलिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की मौजूदा कप्तान लौरा वोलवार्ड हैं जिन्होंने साल 2022 में ODI में 882 रन बनाए थे।

ODI में एक कलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वालीं खिलाड़ी

स्मृति मंधाना (भारत) - 982 रन (साल 2025)

बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 970 रन (साल 1997)

लौरा वोलवार्ड (साउथ अफ्रीका) - 882 रन (साल 2022)

डेबी हॉकले (न्यूजीलैंड) - 880 रन (साल 1997)

एमी सैटरथवेट (न्यूजीलैंड) - 853 रन (साल 2016)

बात करें अगर इस मुकाबले की तो विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 21 ओवर में 92 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी है। ये भी जान लीजिए कि मैदान पर हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा बल्लेबाज़ी कर रही हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका टीम: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें