Next Story
Newszop

'कुछ नहीं बदला, सब वैसा का वैसा ही है', Kamran Akmal ने छोड़ी आसान स्टंपिंग तो फैंस ने लिए मज़े; देखें VIDEO

Send Push
Kamran Akmal Video: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends 2025) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसके पहले मुकाबले में बीते शुक्रवार, 18 जुलाई को पाकिस्तान (Pakistan Champions) ने इंग्लैंड (England Champions) को 5 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकरम (Kamran Akmal) से एक बेहद ही आसान स्टंपिंग मिस हुई जिसकी वज़ह है अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर ट्रोलिंग कर रहे हैं। दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड चैंपियंस की इनिंग के छठे ओवर में घटी। पाकिस्तान चैंपियंस के लिए ये ओवर शोएब मलिक कर रहे थे जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर इंग्लिश ओपनर फिल मस्टर्ड (51 बॉल पर 58 रन) को फंसा लिया था। ये इंग्लिश खिलाड़ी 15 बॉल पर 23 रन बनाकर बैटिंग कर रहा था जो कि क्रीज से निकलकर शोएब मलिक को एक बड़ा शॉट जड़ना चाहता था। इसी कोशिश में वो गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे, जिसके बाद ही ये पूरी मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, जैसे ही मस्टर्ड ने गेंद को मिस किया, वो सीधा विकेटकीपर कामरान अकमल की तरफ चली गई। यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी के पास मौका था कि वो गेंद को आसानी से पकड़े और स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स जमीन पर गिराकर बैटर को आउट कर दे। लेकिन गज़ब तो तब हुआ जब पाकिस्तान का ये दिग्गज बॉल को कलेक्ट ही नहीं कर सका और विपक्षी बैटर मस्टर्ड को एक जीवनदान दे बैठा। ये भी जान लीजिए कि जब ये पूरी घटना घटी तब कामरान अकमल के दिमाग की बत्ती ऐसी गुल हुई कि बॉल कहां गया उन्हें ये ही समझ नहीं आया। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो। Kamran Akmal doing what he does best! #PakistanCricket pic.twitter.com/S3J4JQDlhI — Usman (@jamilmusman_) July 18, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले की तो एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड चैंपियंस ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन जोड़े और वो ये मैच 5 रनों से हार गए।  
Loving Newspoint? Download the app now