
Bangladesh T20I Squad Against Afghanistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान से हारकर बाहर हुई बांग्लादेश टीम अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरेगी। लेकिन इस बार टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, क्योंकि नियमित कप्तान लिटन दास चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे एक स्टार बल्लेबाज़ को दोबारा टीम में जगह मिली है, जिससे टॉप ऑर्डर को मजबूती मिलेगी।
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान से हार झेलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम अब सीधे अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेगी। यह सीरीज यूएई में खेली जाएगी, जिसके मुकाबले 2, 3 और 5 अक्टूबर को शारजाह में होंगे। रविवार (28 सितंबर) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
सबसे बड़ा झटका कप्तान लिटन दास के बाहर होने से लगा है। लिटन दास एशिया कप में चोटिल हो गए थे और उनकी लेफ्ट एब्डॉमिनल मसल्स में ग्रेड-1 स्ट्रेन पाया गया है। इसी वजह से वह अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में जाकिर अली टीम की कमान संभालेंगे।
टीम में सबसे बड़ा बदलाव सौम्या सरकार की वापसी है। सौम्या सरकार ने हाल ही में एनसीएल टी20 टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने राजशाही के खिलाफ 34 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके बाद ढाका मेट्रो के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। इस फॉर्म ने उन्हें दोबारा राष्ट्रीय टीम में जगह दिला दी है।
अफगानिस्तान अपने आक्रामक गेंदबाजी आक्रमण के लिए जाना जाता है, ऐसे में बांग्लादेश टीम को अपने अनुभवी खिलाड़ियों और इन-फॉर्म बल्लेबाजों पर ही निर्भर रहना होगा। BCB ने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं और एशिया कप खेलने वाली टीम के बड़े हिस्से को ही बरकरार रखा है।
Bangladesh Squad for Afghanistan T20I Series
You may also like
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव